ट्रांसफर के लिए संपर्क ना करें, शस्त्र लाइसेंस के लिए भी... सांसद ने अपने ऑफिस के बाहर चस्पा किया पर्चा

MP News: उज्जैन-आलोट के सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने सेठी नगर स्थित कार्यालय पर सूचना चस्पा करवा दी कि कृपया कोई भी उनसे स्थानान्तरण और शस्त्र बनवाने के लिए सम्पर्क न करें. आइए जानते हैं उन्होंने इसके पीछे की क्या वजह बताई है ? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने ऑफिस के बाहर दो पर्चा चस्पा किया है, जिस पर लिखा है कि ट्रांसफर और  शस्त्र लाइसेंस के लिए उनसे संपर्क न करें. इस सूचना को लगाने की वजह प्रदेश में तबादला पॉलिसी जारी होना है. 

अनुशंसा पत्र बनवाने के लिए पहुंच रहे लोग

सामान्य प्रशासन विभाग ने ट्रांसफर पॉलिसी -2025 जारी कर दी है. इसके चलते प्रदेश में अब सभी विभाग में 30 मई तक शासकीय कर्मचारियों के ट्रांसफर कर सकेंगे.नीति लागू होने के बाद अब बड़ी संख्या में लोग ट्रांसफर करवाने के लिए प्रतिदिन सांसद अनिल फिरोजिया के कार्यालय में अनुशंसा पत्र बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं.

Advertisement

इससे परेशान होकर उज्जैन-आलोट के सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने सेठी नगर स्थित कार्यालय पर सूचना चस्पा करवा दी कि कृपया कोई भी उनसे स्थानान्तरण  के लिये सम्पर्क न करें. तय समय के बाद सामान्य सिर्फ विशेष परिस्थितियों में ही तबादले हो सकेंगे. इसलिए तबादला नीति लागू होते ही जन प्रतिनिधियों के यहां अनुशंसा पत्र के लिए भीड़ लगना शुरू हो गई है.

Advertisement

शस्त्र लाइसेंस वाले भी संपर्क न करें

सांसद फिरोजिया के कार्यालय पर ट्रांसफर की अनुशंसा के साथ ही शस्त्र लाइसेंस के लिए पत्र लिखवाने के लिए काफी लोग आते हैं, इसीलिए जब वे विधायक थे तभी से यह भी सूचना लगा रखी है कि कृपया शस्त्र लायसेंस के लिए संपर्क न करें. सांसद फिरोजिया ने कहा मेरे कार्यालय पर रोजाना 10 से 20 लोग ट्रांसफर के लिए आ रहे हैं. उनको मना करना पड़ता है. मैं विधायक था तभी से शस्त्र लाइसेंस के लिए संपर्क नहीं करने का बोर्ड लगा रखा था. रही बात ट्रांसफर की तो ये मेरा काम नहीं है. लोग परेशान नहीं हो इसलिए बोर्ड लगा दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें लोगों के साथ हाथ में तिरंगा लेकर निकले CM साय, देशभक्ति गीतों से गूंज उठा जशपुर का इलाका

Topics mentioned in this article