Madhya Pradesh News: शादियों का सीजन चल रहा हैं. ऐसे में प्रतिदिन दूल्हे को घोड़ी पर सवार सभी ने देखा होगा. लेकिन मध्यप्रदेश के उज्जैन में हुई अनोखी शादी चर्चा में छाई हुई हैं. वजह यहां दुल्हन चश्मा लगाकर घोड़ी पर बैठकर प्रोसेशन जश्न मनाते हुए दूल्हे को निमंत्रण देने पहुंची. इंदौर निवासी अपूर्वा ओझा अहमदाबाद में साउथ इंडियन बैंक की क्लास वन अधिकारी हैं. उनकी बड़ौदा के हर्ष दवे से मंगलवार को हरिफाटक स्थित केजीसी होटल में शादी हुई.
खास बात फेरे होने से पहले दुल्हन बनी अपूर्वा अपने होने वाले पति को शादी के लिए निमंत्रण देने के लिए सजी संवरी घोड़ी पर सवार होक बेंड बाजे के साथ बारात लेकर निकली. अपूर्वा की इस धूमधाम से निकली इस बारात को देख राहगीरों के कदम थम गए .
फन का मजा दुल्हन भी ले
इस दौरान अपूर्वा ने घोड़ी पर बैठने का जश्न भी मनाया और पूरे रास्ते करीब डेढ़ घंटे तक वो नाचते हुए चलती रही. इसके बाद
अपूर्वा ने बताया कि राजस्थान में श्री माली समाज में दुल्हन के घोड़े पर सवार होकर दूल्हे के पास जाने की प्रथा है. वहीं
हमारे समाज में महिलाओं को पुरुष के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलने मौका दिया है, कई वर्षों से चली आ रही इस परम्परा को मेरे दोस्त भी देखने के लिए आए कि दुल्हन घोड़े पर कैसे लगती है.
दूल्हा बोला- वर्षों पुरानी परम्परा निभा रहे
दूल्हे हर्ष ने बताया कि वर्षों पुरानी परम्परा पहले दुल्हन घोड़ी पर सवार होकर आती हैं,फिर दूल्हा घोड़ी पर बैठता है. इस दौरान दूल्हा बाहर नहीं जाता हैं और दुल्हन का स्वागत मां करती है. इसलिए दुल्हन घोड़ी पर सवार होकर मुझे निमंत्रण देने पहुंची है. पहले से रिवाज आज भी निभा रहे हैं.