इंडिया टूर पर जाने से पहले महाकाल के दर पर पहुंचे सिंगर जुबिन नौटियाल, भस्म आरती में खूब झूमे

Jubin Nautiyal : इंडिया टूर पर जाने से पहले सिंगर जुबिन नौटियाल उज्जैन में महाकाल के दर पर पहुंचे. यहां भस्म आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल के दर्शन किए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jubin Nautiyal At Baba Mahakal Mandir: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आए दिन ख्यात हस्तियां आती रहती हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार तड़के बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर गायक जुबिन नोटियाल मंदिर पहुंचे. उन्होंने भस्म आरती दर्शन किए.इस दौरान वह शिव भक्ति में झूमते हुए नजर आए. तत्पश्चात मंदिर की व्यवस्थाओं की तारीफ की.

महाकाल मंदिर की प्रसिद्ध भस्म आरती में शामिल होने के लिएतड़के करीब चार बजे जुबिन नोटियाल महाकाल मंदिर पहुंचे.
मंदिर के पट खुलने के बाद उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी.  इस दौरान नौटियाल शिव भक्ति में लीन नजर आए. आरती के बाद जुबिन ने गर्भ गृह की देहरी से पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लिया और उनके होने वाले टूर की सफलता की प्रार्थना की.

भक्ति का भाव बढ़ता जा रहा है

बता दें कि जुबिन बाबा महाकाल के बड़े भक्त हैं. वह चौथी बार दर्शन के लिए महाकाल मंदिर आए.करीब दो वर्ष पहले भी जुबिन महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान उन्होंने भजन भी सुनाया था. आज दर्शन पश्चात कहा कि महाकाल मंदिर का लगातार विकास हो रहा है और यहां जब भी आते हैं भक्ति का भाव बढ़ते हुए नजर आता है.

ये भी पढे़ं CGPSC 2024 के टॉपर देवेश ने बस्तर से की है इंजीनियरिंग, सेल्फ स्टडी कर तीसरी बार में CGPSC में हो गए सफल, जानें इनकी कहानी 

Advertisement

इंडिया टूर से पहले महाकाल के दर्शन

जुबीन नौटियाल दिसबंर में इंडिया टूर पर निकलेंगे इसलिए शो की सफलता के लिए बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लेने पहुंचे. दर्शन के लिए वह गुरुवार रात इंदौर पहुंच गए थे. शुक्रवार दोपहर को करीब 12 बजे भोपाल पहुंचेंगे. दर्शन पश्चात नौटियाल का मंदिर के सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया ने दुपट्टा और प्रसाद भेंटकर सम्मान किया. 

ये भी पढ़ें CGPSC Result 2024 Top 10: देर रात जारी हुआ CGPSC का रिजल्ट, दुर्ग के देवेश ने मारी बाजी, देखें टॉप 10 लिस्ट

Advertisement

Topics mentioned in this article