उज्जैन : शिप्रा का जलस्तर घटा पर नदी किनारे के मंदिर अभी भी आधे डूबे हुए

उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर कम हो गया है, लेकिन नदी तट के पास के मंदिर अभी भी पानी में आधे डूबे हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नदी किनारे के मंदिर अभी भी आधे डूबे हुए

 मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में शिप्रा नदी का जलस्तर सोमवार को कम हो गया लेकिन इसके किनारे स्थित मंदिर अभी भी पानी में आधे डूबे हुए हैं. मंदिर के एक पुजारी देवा शंकर जोशी ने एएनआई को बताया कि सोमवार को पानी का लेवल कम हो गया है. पानी का स्तर रविवार की तुलना में लगभग आधा हो गया है.

ये भी पढ़ें- MP के मालवा-निमाड़ अंचल में बाढ़ जैसे हालात, करीब 8700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

पुजारी ने कहा कि दोपहर तक जलस्तर और कम होने की संभावना है. रामघाट पर इस समय काफी पानी और कीचड़ है, सफाई कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें- ग्वालियर : सटोरियों से पुलिस ने ली 23 लाख की रिश्वत ! सब-इंस्पेक्टर समेत 3 पर FIR

इस बीच, एक स्थानीय व्यक्ति, नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि शिप्रा नदी तीन दिनों से उफान पर थी और सोमवार सुबह 4:00 बजे के बाद इसका जलस्तर कम हो गया. रामघाट स्थित प्रजापति धर्मशाला पूरी तरह जलमग्न हो गया है और यहां करीब 12 फीट पानी जमा हो गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि रविवार को यहां रामघाट के पास स्थित कई मंदिर पूरी तरह जलमग्न हो गए थे. जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और लोगों की सुरक्षा के लिए जरूरी इंतजाम किये गये हैं. प्रशासन ने निवासियों से जिले में जलभराव वाले स्थानों पर जाने से बचने का भी आग्रह किया है.

कुछ जिले रेड जोन में 

मौसम विभाग ने प्रदेश में तीन अलग-अलग तरह के अलर्ट जारी किए हैं. चार जिलों- अलीराजपुर, झाबुआ,रतलाम और मंदसौर में अतिभारी बारिश से आकस्मिक बाढ़ का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement