उज्जैन में 121 स्थलों पर हुआ 25 हजार से अधिक कन्याओं का पूजन ‘गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में हुआ दर्ज

Ujjain Kanya Pujan: उज्जैन में रविवार को 121 स्थानों पर 25 हजार से अधिक कन्याओं का पूजन किया गया, जो ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ujjain Kanya Pujan Recorded Golden Book of World Records: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रविवार को 121 स्थानों पर 25 हजार से अधिक कन्याओं का पूजन किया गया, जो एक रिकॉर्ड है. इसे ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में दर्ज किया गया है. उज्जैन की पावन धरा पर अर्जित हुई यह उपलब्धि भारतीय संस्कृति को वैश्विक मंच पर स्थापित करती है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी हैं. कन्या पूजन का आयोजन लोकमान्य तिलक समिति द्वारा किया गया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि नवरात्र आस्था और परंपरा के उत्सव के साथ नारी शक्ति के सम्मान एवं सामाजिक एकता का अनुपम उदाहरण है.

2675 करोड़ की लागत से 33 विकास कार्यों को मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सिंहस्थ-2028 में भारतीय संस्कृति का वैभव पूरी दुनिया देखेगी. सिंहस्थ 2028 के लिए हाल ही में 2675 करोड़ रुपये की लागत राशि से 33 प्रमुख कार्यों को मंजूरी दी गई है. उज्जैन के प्रमुख मंदिरों का भी विस्तारीकरण किया जाएगा.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सिंहस्थ-2028 के लिए शिप्रा नदी पर लगभग 30 किलोमीटर लंबे सुविधायुक्त नवीन घाटों का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही पुराने घाटों का उन्नयन कर 5 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान की व्यवस्था की जा रही है. शिप्रा नदी पर ब्रिजों की श्रृंखलाओं का निर्माण किया जा रहा है. बहुत जल्द मेट्रो ट्रेन भी उज्जैन में आएगी. उन्होंने कहा कि कृषकों के लिए भावांतर योजना लागू कर लगभग 35 लाख से अधिक किसानों को लाभ दिया जायेगा.

नए कलेक्ट्रेट की आधारशिला 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जिला कार्यालय एक ही छत के नीचे होने चाहिए इसलिए नवीन कलेक्टर कार्यालय भवन के निर्माण की आज आधारशिला रखी गई है. कलेक्टर कार्यालय का नवीन भवन 7 मंजिला बनेगा. नवरात्रि पर मां हरसिद्धी और भगवान श्रीमहाकाल की कृपा से उज्जैन को लगभग 370 करोड़ लाख लागत के 11 विकास कार्यों की सौगात मिली है.

Advertisement

ये भी पढ़े: Navratri 2025 Mahaashtami: नवरात्र की महाष्टमी कब? अष्टमी पर मां दुर्गा के किस स्वरूप की होती है पूजा, यहां जानिए क्यों करते हैं कन्या पूजन?

Topics mentioned in this article