VIDEO: दुष्कर्म पीड़िता ने आरोपी को चप्पल से पीटा; लिफ्ट देने के बहाने किया रेप

मध्य प्रदेश के उज्जैन में लिफ्ट देने के बहाने महिला से दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़िता ने आरोपी को चप्पलों से पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Woman Beats Rapist Video: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. बाइक से छोड़ने का झांसा देकर एक अधेड़ व्यक्ति ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद जब महिला ने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे, आरोपी को पकड़ लिया और पीड़िता ने खुद चप्पलों से उसकी पिटाई की. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बाइक से छोड़ने के बहाने रेप

जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने नाती से मिलने के लिए उज्जैन के आगर रोड स्थित पानबिहार छात्रावास जा रही थी. इसी दौरान घट्टिया निवासी मोहम्मद शफी उर्फ शेफू मंसूरी (45) वहां बाइक से पहुंचा. उसने महिला से घट्टिया जाने का रास्ता पूछा और यह कहकर भरोसा दिलाया कि वह उसे उसके नाती के घर तक छोड़ देगा. महिला उसकी बातों में आ गई और बाइक पर बैठ गई.

सुनसान जगह ले जाकर किया दुष्कर्म

आरोपी महिला को निर्धारित स्थान पर ले जाने के बजाय धोखे से ग्राम ढाबला रेहवारी के साहेबखेड़ी तालाब के पास ले गया. वहां सुनसान जगह पाकर उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया. महिला ने खुद को बचाने की कोशिश की और मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगी.

चीखें सुनकर ग्रामीण पहुंचे, आरोपी को पकड़ा 

महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने महिला को छुड़ाया और आरोपी को पकड़ लिया. गुस्से से भरे लोगों ने आरोपी की पिटाई की. इस दौरान पीड़िता ने भी आरोपी को चप्पल और लातों से जमकर पीटा.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही घट्टिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया और थाने ले गई. कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बजरंग दल का प्रदर्शन, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

विशेष वर्ग के व्यक्ति द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद गांव में भारी आक्रोश देखने को मिला. लोग कड़ी सजा की मांग करने लगे और पुलिस से सख्त कार्रवाई की अपील की. मामले की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने थाने में अतिरिक्त बल तैनात किया. अधिकारियों ने कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया.

Advertisement