Rang Panchami: मंदिर में रंग पर बैन, पंचमी पर बाबा महाकाल को केसर युक्त रंग अर्पित 

Rang panchami Baba Mahakal Mandir: उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में बाबा को केसर युक्त रंग अर्पित रंगपंचमी रंग पंचमी मनाई गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Baba Mahakal Mandir Ujjain : मध्य प्रदेश के उज्जैन में हर पर्व की तरह बुधवार को रंग पंचमी की शुरुआत भी बाबा महाकाल के दर से शुरू हुई. यहां सबसे पहले तड़के हुई भस्म आरती में एक लोटा केसर युक्त रंग अर्पित कर  पण्डे पुजारियों ने बाबा महाकाल के साथ रंग खेले। हालांकि इस बार दर्शनार्थी मंदिर में होली खेलने का आनंद नहीं ले पाए. 

इस तरह हुई पूजा

उज्जैन में किसी भी पर्व की शुरुआत बाबा महाकाल से होती है. इसलिए बुधवार तड़के मंदिर का द्वार खोलने के बाद परंपरानुसार सभी भगवान की प्रतिमाओं का शीतल जल से स्नान कराया गया. इसके बाद भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल का दूध,दही, फलों के रस से तैयार किए पंचामृत से अभिषेक कर श्रृंगार किया गया. फिर एक लोटा केसर युक्त रंग अर्पित किया और नंदी को भी रंग डाला.

पिछले साल की तरह न तो उन पर रंग डाला गया और न श्रद्धालु मंदिर में होली खेल सके, जिसके कारण बाबा महाकाल की होली में उत्साह नजर नहीं आया.

हादसे की बरसी

दरअसल 25 मार्च 2024 को होली पर भस्म आरती के दौरान केमिकल युक्त गुलाल उड़ाने से आग लग गई थी. आगजनी में 14 पंडे, पुजारी, पुरोहित और कर्मचारी झुलस गए थे, जिनमें से एक की मौत हो गई थी. यही वजह है कि इस बार होली ओर रंगपंचमी पर प्रशासन ने मंदिर में होली पर सख्ती से प्रतिबंध लगा दिया. नतीजतन बाबा महाकाल पर केसर युक्त रंग डाल कर सिर्फ परंपरा का निर्वाह किया गया है. 

ये भी पढ़ें MP: नेता प्रतिपक्ष ने मंत्री पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, राजपूत ने भेजा 20 करोड़ रुपये मानहानि का नोटिस

Advertisement

ये भी पढ़ें Mauganj Voilence: बड़ा एक्शन... सरकार ने SP रसना ठाकुर को हटाया, IPS दिलीप सोनी को मिली कमान


 

Topics mentioned in this article