Ujjain Viral Video Assault: मध्य प्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन पर दो बदमाशों ने केवल इस शक में पार्किंग संचालक की बेरहमी से पिटाई कर दी कि वह उनका वीडियो बना रहा है. पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
दरअसल, उज्जैन रेलवे स्टेशन पर रात के समय दो बदमाश एक युवक को धमका रहे थे. उसी दौरान पास में मौजूद प्लेटफार्म नंबर 8 पर तैनात पार्किंग संचालक आशीष देवड़ा यह सब देखकर वहां रुक गया. इसके बाद मारपीट शुरू हो गई.
वीडियो बनाने के शक में हमला
पार्किंग संचालक आशीष सिर्फ स्थिति देख रहा था, लेकिन बदमाशों को लगा कि वह उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. इसी शंका में दोनों ने अचानक आशीष पर हमला कर दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया.
पीड़ित ने दर्ज कराई रिपोर्ट
मारपीट के बाद आशीष ने जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि वह मक्सी रोड के अमृत नगर का निवासी है और रेलवे स्टेशन की पार्किंग का संचालन करता है. वह केवल घटनास्थल पर खड़ा था, लेकिन बदमाशों ने गलतफहमी में उसे ही निशाना बना लिया.
ये भी पढ़ें- Bhind News: हवालात में पीटकर बनाया आरोपी; 13 दिन बाद भी नहीं हुआ पैनल मेडिकल, पुलिस द्वारा कोर्ट की अवमानना
आरोपी अब तक अज्ञात
जीआरपी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीएम जांच अधिकारी हेमंत सिंह का कहना है कि मारपीट करने वालों का वीडियो सामने आया है, लेकिन उनकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी. पुलिस उनकी पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें- Fake Currency: नकली नोट छापने वाला गिरोह धराया, लाखों रुपये के नकली नोट व उपकरण जब्त