Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित शनि मंदिर पर लोकायुक्त टीम ने शनिवार को एक पंचायत कर्मी को 11 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी एक ग्रामीण से पीएम आवास योजना की दूसरी किश्त जारी करने के नाम पर यह रिश्वत ले रहा था.
ये है मामला
लोकायुक्त डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल ने बताया कि आगर स्थित सुसनेर के ग्राम कंवराखेड़ी निवासी बालचंद डांगी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान स्वीकृत हुआ था. उसे 25 हजार की पहली किश्त मिल गई थी, लेकिन दूसरी 90 किश्त के लिए पंचायत का सहायक सचिव भगवान सिंह सोंधिया ने 15 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था. इस पर दांगी के भाई राजेश ने 4 हजार रुपए देकर सौदा किया और 19 अगस्त को लोकायुक्त एसपी आनंद यादव को शिकायत कर दी.
शनिवार को सोंधिया ने शनि मंदिर पर जैसे ही शेष बचे 11 हजार रुपए डांगी से लिए उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. जांच में किसी और की भी भूमिका सामने आती हैं तो उसे भी आरोपी बनाएंगे.
नहान करने आया और धराया
खास बात है कि आरोपी सोंधिया शनिश्चरी अमावस्या होने से आज त्रिवेणी पर पाप खत्म के लिए नहान कर पूजा पाठ करने आया था. इसी दौरान राजेश ने पैसे की व्यवस्था होने का हवाला देते हुए कॉल किया तो सोंधियास ने उसे शनि मंदिर पर ही रुपए लेकर बुला लिया. इस पर राजेश ने लोकायुक्त को सूचना दी और शनि मंदिर पहुंच गया.
लोकायुक्त ने उतरवाई पेंट
यहां सोंधिया ने राजेश से जैसे ही रिश्वत की राशि लेकर पेंट की जेब में रखी. राजेश ने इशारा कर दिया. नतीजतन वहां छिपे लोकायुक्त डीएसपी दिनेशचंद्र पटेल, निरीक्षक हिना डावर,प्रआ. हितेश ललावत,आर. श्याम शर्मा, संदीप राव कदम, उमेश जाटव ने उसे रंगे पकड़ा और केमिकल लग रुपए जेब में रखने के कारण रंगीन हुई पेंट को भी उतरवा कर जब्त कर लिया. तत्पश्चात देवास रोड स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय ले जाकर कार्रवाई की.