Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रविवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. उन्होंने बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. डिप्टी सीएम शिंदे ने सभामंडप में भगवान वीरभद्र के भी दर्शन किए. इसके बाद नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का ध्यान किया. इस दौरान शिंदे चांदी द्वार पहुंचे.
महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे एकनाथ शिंदे
पुजारियों ने मंत्रोच्चार कर बाबा का पूजन ओर अभिषेक कराया. वहीं डिप्टी सीएम शिंदे ने मान्यतानुसार नंदी के कान में अपनी मनोकामना कहीं. इसके बाद मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष कलवाड़िया ने उन्हें लड्डू भोग प्रसाद भेंट किया और अंगोछा ओढ़ाकर स्वागत किया.
बाबा महाकाल से प्रदेश के लिए मांगा आशीर्वाद
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाकाल के दर पर आने से नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है. देश की समृद्धि ओर महाराष्ट्र के सभी नागरिकों की खुशहाली के लिए प्रार्थना कर महाराष्ट्र के गौरव के लिए भी आशीर्वाद मांगा. शिंदे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व में अपना गौरव बढ़ा रहा है.
बाबा महाकाल से आशीर्वाद ले चुके हैं ये नेता
12 ज्योर्तिलिंग में से एक महाकाल मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा,अमित शाह दो से तीन बार दर्शन कर चुके हैं. इसके अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, योगी आदित्य नाथ, देवेन्द्र फडणवीस, हेमंत सोरेन, नितिन गडकरी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राबर्ट वाड्रा सहित कई नेता बाबा का आशिर्वाद लेने उज्जैन पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़े: Surajpur: पीएम श्री स्कूल के प्रधानपाठक पर गंभीर आरोप, कौशल्या महंत ने पहले ही दर्ज कर दी 25 अगस्त की हाजिरी