Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन के एक गांव में युवती को धमकाने के विवाद में एक ही समुदाय के दो पक्ष भिड़ गए. विवाद में पहले दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई. फिर हथियारों से हमला कर दिया. घटना में एक की मौत हुई जबकि कई लोग घायल हैं. बुधवार को हुए विवाद का एक दिन बाद वीडियो भी सामने आया है.
ये है मामला
उज्जैन से करीब 55 km दूर बड़नगर के ग्राम लिखोदा में आसिफ और सद्दाम के परिवार के बीच युवक और युवती में आपस में बात करने पर विवाद हो गया. पहले इस बात पर युवक ने युवती को धमकाया था, लेकिन फिर दोनों पक्षों में सुलह हो गई थी. बुधवार सुबह इसी बात पर पुनः विवाद होने पर युवती के परिवार वाले युवक से बात करने खेत पर पहुंचे .
ट्रैक्टर से रौंदने का प्रयास
घटना के कारण गांव में तनाव फैला हुआ है. नतीजतन पुलिस तैनात करना पड़ी. इधर मृतक के परिवार वालों ने कल थाना घेरने का प्रयास किया ओर आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तारी करने और सुरक्षा दिए जाने की मांग की. घटना का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे की पीटते नजर आ रहे हैं. साथ ही एक युवक ट्रैक्टर दूसरे पक्ष पर चढ़ाने की कोशिश करता हुआ दिख रहा है.
ये भी पढ़ें MP में रेप के आरोपी ने FIR रद्द करने के लिए लगाई अर्जी, हाईकोर्ट ने एक और केस दर्ज करने दे दिया आदेश
हत्या और हमले का केस
एसडीओपी एमएस परमार ने बताया कि इस संघर्ष में 10 लोग गंभीर घायल हो गए। शहजाद की जिला चिकित्सालय ले जाते समय मौत हो गई थी. पुलिस ने आसिफ की रिपोर्ट पर आबिद सहित 10 लोगों के खिलाफ और दूसरे पक्ष के सद्दाम की रिपोर्ट पर 5 लोगों के खिलाफ हत्या, प्राणघातक हमला, बलवा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें फूलों से लखपति बनेंगे कोरिया के किसान! लाखों रुपये का मुनाफ़ा कमाने के लिए बनी है ये योजना