उज्जैन में दो पक्षों के बीच जमकर चले हथियार, एक की मौत, कई लोग हुए घायल

MP News: उज्जैन में युवती को धमकाने पर ट्रैक्टर से चढ़ने का प्रयास हुआ है. दो पक्षों के बीच जमकर हथियार चले. इस विवाद में  एक की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन के एक गांव में युवती को धमकाने के विवाद में एक ही समुदाय के दो पक्ष भिड़ गए. विवाद में पहले दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई. फिर हथियारों से हमला कर दिया. घटना में एक की मौत हुई जबकि कई लोग घायल हैं. बुधवार को हुए विवाद का एक दिन बाद वीडियो भी सामने आया है.

ये है मामला

उज्जैन से करीब 55 km दूर बड़नगर के ग्राम लिखोदा में  आसिफ और सद्दाम के परिवार के बीच युवक और युवती में आपस में बात करने पर विवाद हो गया. पहले इस बात पर युवक ने युवती को धमकाया था, लेकिन फिर दोनों पक्षों में सुलह हो गई थी. बुधवार सुबह इसी बात पर पुनः विवाद होने पर  युवती के परिवार वाले युवक से बात करने खेत पर पहुंचे .

लेकिन विवाद इतना बढ़ बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हथियार से हमला कर दिया. नतीजतन एक व्यक्ति की मौत हो गई और आबिद, अफसाना, अल्ताफ, रहीम, आसिफ, रईस ,नाहरू, रूस्तम सहित 9 लोग गंभीर घायल हो गए. जिन्हें शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया है.

ट्रैक्टर से रौंदने का प्रयास

घटना के कारण गांव में तनाव फैला हुआ है. नतीजतन पुलिस तैनात करना पड़ी. इधर मृतक के परिवार वालों ने कल थाना घेरने का प्रयास किया ओर आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तारी करने और सुरक्षा दिए जाने की मांग की. घटना का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे की पीटते नजर आ रहे हैं.  साथ ही एक युवक ट्रैक्टर दूसरे पक्ष पर चढ़ाने की कोशिश करता हुआ दिख रहा है.

ये भी पढ़ें MP में रेप के आरोपी ने FIR रद्द करने के लिए लगाई अर्जी,  हाईकोर्ट ने एक और केस दर्ज करने दे दिया आदेश 

Advertisement

हत्या और हमले का केस

एसडीओपी एमएस परमार ने बताया कि इस संघर्ष में 10 लोग गंभीर घायल हो गए। शहजाद की जिला चिकित्सालय ले जाते समय  मौत हो गई थी. पुलिस ने आसिफ की रिपोर्ट पर आबिद सहित 10 लोगों के खिलाफ और दूसरे पक्ष  के सद्दाम की रिपोर्ट पर 5 लोगों के खिलाफ हत्या, प्राणघातक हमला, बलवा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें फूलों से लखपति बनेंगे कोरिया के किसान! लाखों रुपये का मुनाफ़ा कमाने के लिए बनी है ये योजना

Advertisement


 

Topics mentioned in this article