CM Mohan Yadav Son Wedding Date: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव एक बार फिर चर्चाओं में है. वजह उनके छोटे पुत्र की 30 नवंबर को उज्जैन में होने वाली शादी. कम खर्च ओर सादगी का संदेश देने के लिए सीएम अपने बेटे की शादी सामूहिक सम्मेलन में कर रहे है.
सीएम मोहन यादव के छोटे पुत्र डॉ अभिमन्यु यादव की शादी खरगोन निवासी किसान दिनेश यादव की पुत्री डॉ. इशिता यादव के साथ हो रही है. 30 नवंबर को उज्जैन में आयोजन होगा. सीएम ने इस बार भी शादी सादगी से करना तय किया है. जिसके चलते भव्य समारोह की बजाय सामूहिक सम्मेलन में बेटे की शादी करने का निर्णय कर सामाजिक समरसता और सादगी का संदेश दिया है.
सीएम यादव ने खुद ट्वीट कर बताया कि कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास में नहीं, बल्कि होटल अथर्व में सीमित अतिथियों की मौजूदगी में होगा. बता दें कि सीएम की एक बेटी ओर दो बेटे हैं.
दूल्हा-दुल्हन का परिचय
डॉ अभिमन्यु सीएम यादव के छोटे पुत्र है और वर्तमान में सर्जरी में मास्टर्स कर रहे हैं और सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं. वहीं खरगोन के किसान की बेटी इशिता एमबीबीएस कर चुकी हैं और अब पीजी की पढ़ाई कर रही हैं. खास बात यह है कि बहु बनने वाली इशिता, सीएम की बड़ी बेटी डॉ. आकांक्षा की ननद भी हैं.
ऐसे कर रहे तैयारी
सीएम के पुत्र की शादी में दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदार, राज्य के मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे. कार्यक्रम में पारम्परिक रस्मों के साथ सामाजिक कार्यों के लिए भी पहल की योजना बनाई गई है, जिससे यह सिर्फ एक शादी नहीं बल्कि एक सामुदायिक समारोह बन जाएगा. बता दें कि सीएम यादव ने अपने बड़े पुत्र की शादी भी राजस्थान में सादगी से की थी.
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में तीन दवाइयां 3 साल के लिए ब्लैकलिस्टेड, अमानक मिली तो CGMSC ने लिया एक्शन, देखें नाम