CM मोहन यादव ने विदेश जाने से पहले लिया बाबा का आशीर्वाद, पत्नी के साथ भस्म आरती में हुए शामिल 

MP News: विदेश जाने से पहले मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने  बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. पत्नी के साथ वे भस्म आरती में शामिल हुए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Baba Mahakal Mandir Ujjain : मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार तड़के सीएम डॉ मोहन यादव पत्नी के साथ पहुंचे और भस्म आरती में शामिल हुए. सीएम महाकाल में दर्शन कर भक्त निवास के पास कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर में निषाद सम्मेलन में भाग लेंगे. फिर लाडली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे.

नंदी हाल में बैठकर की आराधना

सीएम यादव ने शुक्रवार शाम दूसरी बार उज्जैन आने के बाद कई कार्यक्रमों में शामिल हुए और रात्रि विश्राम महाकाल मंदिर के पास हेरिटेज होटल में विश्राम किया.  सावन मास के दूसरे दिन शनिवार तड़के सीएम धोती सोला पहनकर पत्नी सीमा यादव के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे. भस्मारती दर्शन कर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने नंदी हाल में बैठकर शिव जी की आराधना की.

Advertisement

भस्मारती के बाद उन्होंने गर्भगृह में विशेष पूजा की और प्रदेश की भावनात्मक और आध्यात्मिक एकता का संदेश दिया. महाकाल मंदिर में सीएम यादव का कलेक्टर रोशन सिंह ने अंगोछा ओर प्रसाद भेंट कर स्वागत किया.

Advertisement

सीएम ने यह की कामना 

सीएम यादव ने विदेश रवाना होने से पहले बाबा महाकाल से प्रदेशवासियों की समृद्धि और कल्याण की मंगलकामना की.दर्शन के बाद सीएम यादव ने कहा कि "बाबा महाकाल की असीम कृपा से ही मध्यप्रदेश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है. मैं बाबा से प्रार्थना करता हूं कि हमारा प्रदेश आत्मनिर्भरता, रोजगार, शिक्षा और आध्यात्म के मार्ग पर सतत आगे बढ़ता रहे. "डॉ. यादव ने यह भी कहा कि सावन महाकाल की कृपा प्राप्त करने का सर्वोत्तम समय होता है, और इस पवित्र माह में किया गया संकल्प निश्चित ही जनकल्याण में परिणत होता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें Video: बैल की तरह हल बांधकर खेत जुतवाया, Love मैरिज करने पर प्रेमी जोड़े को मिली अमानवीय सजा

इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

सीएम यादव ने दर्शन के बाद माधव सेवा न्यास में बैठक में भाग लिया. फिर नर्सिंग घाट पहुंचे. दोपहर में कालिदास अकादमी में निषाद सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके बाद ग्राम नलवा में आयोजित कार्यक्रम में लाडली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक कर 1250 रुपए ट्रांसफर करेंगे. 

ये भी पढ़ें MP की लाडली बहनों के खाते में आज आएगी 26वीं किस्त, 1250 नहीं बल्कि इस बार CM भेजेंगे इतने रुपये

Topics mentioned in this article