टेबल गिरने की बात पर छात्र को डंडे से पीटा, घटना के तीन दिन बाद टीचर पर केस दर्ज 

MP News: टेबल गिरने की बात पर छात्र को डंडे से पीटने का मामला सामने आया है. बड़नगर में हुई घटना के तीन दिन बाद टीचर पर केस दर्ज हो गया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक छात्र को पीटने के आरोप में मिशनरी स्कूल के टीचर के खिलाफ पुलिस ने रविवार को केस दर्ज किया है. घटना तीन दिन पुरानी है और पुलिस ने शिकायत होने पर जांच के बाद यह कार्रवाई की है.

शहर से करीब 55 km दूर बड़नगर के पीर झालर मार्ग पर स्थित सेंट मार्टिन स्कूल है. यहां गुरूवार को 7 साल के छात्र से टेबल गिर गई. इस पर फादर रामू बंडोद उर्फ रफाली ने उसे डंडे से इतना पीटा की उसकी पूरी पीठ पर डंडे के निशान उभर आए. बाद में टीचर ने उसे रोककर बर्फ की सिकाई कर निशान मिटाने का प्रयास किया. देरी से घर पहुंचने पर परिजनों ने कारण पूछा तो बच्चे ने घटना बता दी.

जानकारी पर उसे पिता थाने लेकर पहुंचे और फादर रफाली के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी. बड़नगर अशोक पाटीदार ने बताया कि सैंट मार्टिन विद्यालय के एक टीचर के खिलाफ छात्र को पीटने की शिकायत उसके परिजनों ने की थी. जांच के बाद आज केस दर्ज किया है.

 हिंदूवादी संगठनों ने किया थाने का घेराव 

सेंट मार्टिन स्कूल में छात्र की पिटाई का रविवार पता चलते ही हिंदूवादी संगठनों के नेता थाने पहुंच गए. उन्होंने जमकर नारेबाजी कर स्कूल संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की. मामले में एसडीओपी महेन्द्रसिंह परमार ने जांच कर स्कूल संचालक के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए.

Advertisement

शिक्षा विभाग ने दिए जांच के आदेश

स्कूल के प्रिंसिपल एंथनी जॉर्ज सेंट ने कहा कि मैं स्कूल में नहीं था. स्कूल  पहुंचा तो पनिशमेंट देने वाले शिक्षक को विद्यालय से निष्कासित कर दिया है. हमारे विद्यालय में बच्चों को पीटा नहीं जाता है. इधर बड़नगर बीआरसी रामप्रसाद राठौर ने कहा कि तुरंत ही एक जांच दल गठित कर विद्यालय की जांच कर पीड़ित छात्र से भी मिलकर उसके बयान ले कर अधिकारियों को सूचित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें Crocodiles on Road: सड़कों पर खतरनाक मगरमच्छों का आतंक,  सुनसान सड़क पर कर रहे थे तफरी, लोगों में खौफ

Advertisement

पहले भी विवादों में रहा स्कूल

मार्च 2021 में विद्यालय के एक फादर द्वारा फिजिक्स के प्रैक्टिकल में नंबर बढ़ाने को लेकर विद्यालय की एक छात्रा को प्रताड़ित किया था. मामले में परिजनों पालक द्वारा शिक्षक और स्कूल संचालक के खिलाफ थाने में शिकायती की गई थी. वहीं  मई 2021 में इस स्कूल पर हिंदू प्रतीक चिन्ह के अपमान का आरोप लगने पर कई हिंदू संगठनों में प्रशासन को विद्यालय की मान्यता खतम करने का आवेदन दिया था. विगत वर्षों में सावन सोमवार का बच्चों द्वारा व्रत करने पर भी प्रबंधन द्वारा तुड़वा दिया था. 

ये भी पढ़ेंआज भोरमदेव में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे सीएम साय, बेमेतरा जिले को भी मिलेगी करोड़ों की सौगात

Advertisement
Topics mentioned in this article