Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक एसडीएम के अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर कॉल कर देख लेने की धमकी दी है. घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. कॉल करने वाले का अब तक पता नहीं चला है, लेकिन पीडब्ल्यूडी के एक एसडीओ शंका के घेरे में आ गई हैं. मामले में पुलिस जांच कर रही हैं.
ये है मामला
शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर बड़नगर एसडीएम धीरेंद्र पाराशर को किसी ने 27 अगस्त को 7987145594 नंबर से कॉल कर धमकी दी है. कॉलर ने उन्हें धमकाते हुए देख लेने का कहा है. एसडीएम को धमकी का पता चलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. दो दिन पूर्व हुई घटना की शुक्रवार को पाराशर ने थाने में लिखित शिकायत कर दी.
मामला एसडीएम को धमकाने का होने पर पुलिस ने BNS की धारा 221,351 (4) में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. लेकिन अब तक बदमाश का पता नहीं चल सका है.
एसडीओ शंका के घेरे में
बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि एसडीएम धीरेन्द्र पाराशर ने लिखित आवेदन दिया.बताया कि उनके मोबाइल पर एक नम्बर से कॉल आया था. कॉल करने वाले ने बोला एसडीओ पीडब्ल्यूडी का मामा बोल रहा हूं. उसने भोपाल से बोलना बताते हुए देख लेने की धमकी दी. मामले में जांच की तो पता चला विगत दिनों एसडीएम ने कार्य में लापरवाही करने और असंतुष्ट होने पर एसडीओ pwd साक्षी तन्त्वाय के खिलाफ एक प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को दिया है. जिसके बाद ही उन्हे धमकी भरा कॉल आया है.
एसडीएम ने ये की शिकायत
एसडीएम ने शिकायत में लिखा कि मैंने 25 अगस्त को अनुविभागीय अधिकारी (लोक निर्माण विभाग) द्वारा कार्यवाही में लापरवाही बरतने और बडनगर में संचालित भादवा माह की सवारी हेतु बेरिकेट उपलब्ध कराने से इंकार करने पर कलेक्टर को जांच प्रतिवेदन भेजा था. इसके बाद बुधवार 27 अगस्त की शाम अज्ञात व्यक्ति ने मुझे मोबाइल 9425364166 पर स्वयं को भोपाल का बताते हुए अभ्रदता के साथ कॉल किया. धमकाया कि लोक निर्माण विभाग अनुविभागीय अधिकारी उसकी भांजी है. आपके द्वारा कलेक्टर को भेजे प्रतिवेदन पर कोई कार्यवाही की तो उसके परिणाम भुगतने होंगे. यानी मुझे या मेरे परिवार को क्षति पहुंचाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें बाबा महाकाल का भांग से श्रृंगार पर विवाद शुरू, पूर्व IAS ने बताया कमाई का जरिया, पुजारियों ने दिया ये जवाब