बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और रियल लाइफ में खिलाड़ी शिखर धवन महाकाल से आशीर्वाद लेने उज्जैन आए. अपने जन्मदिन के मौके पर वो परंपरागत वस्त्र पहनकर भस्म आरती में शामिल हुए और महाकाल बाबा का आशीर्वाद लिया. इसके बाद मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी सुबह महाकाल बाबा का आशीर्वाद लिया.
दोनों भस्म आरती में हुए शामिल
अक्षय कुमार अपने जन्मदिन पर बेटे आरव, बहन अलका हीरानंदानी, भांजी सिमर भाटिया और भारत के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन के साथ शनिवार रात दो बजे महाकाल मंदिर पहुंचे और सुबह 4 बजे भस्म आरती में शामिल हुए. इस दौरान अक्षय कुमार भगवा धोती - सोला में नजर आए. धोती-सोला यहां का पारंपरिक पहनावा है. खिलाड़ी कुमार के बेटे आरव व क्रिकेटर शिखर धवन कुर्ता पहनकर बाबा की आरती में शामिल हुए. अक्षय कुमार ने नंदी हाल में बैठकर महाकाल बाबा की आराधना की, उन्होने पंडित आशीष पुजारी के माध्यम से बाबा महाकाल को जल चढ़ाया.
बाबा के दर्शन करने आते रहते हैं मशहूर सेलिब्रिटी
कुछ दिन पहले आप नेता और सांसद राघव चड्डा ने अपनी मंगेतर और बॉलीवुड की एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ
महाकाल बाबा के दर्शन किए थे. बाबा महाकाल के दर्शन के लिए बॉलीवुड, खेल, राजनीति और अन्य क्षेत्रों के बड़े -बड़े नाम अक्सर यहां आते रहते हैं और बाबा का आशीर्वाद लेते रहते हैं.