Ujjain : इलाज के बहाने लूट का आरोपी फरार, जेल कर्मियों पर FIR दर्ज

Ujjain : गौरतलब है कि 25 दिसंबर को नागदा के प्रकाश नगर स्थित शिवा बाबा शराब कंपनी के ऑफिस में पांच बदमाश घुसे थे. उन्होंने हथियार के बल पर वहां मौजूद तीन कर्मचारियों से 18 लाख रुपये लूट लिए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ujjain : इलाज के बहाने लूट का आरोपी फरार, जेल कर्मियों पर FIR दर्ज

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है. नागदा शराब लूट के मुख्य आरोपी रोहित शर्मा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां से वह फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के साथ ही खाचरोद उपजेल के दो प्रहरियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, रोहित शर्मा ग्वालियर का रहने वाला है और उसे नागदा में हुई 18 लाख रुपये की लूट के मामले में 5 जनवरी से खाचरोद उपजेल में बंद किया गया था. मंगलवार को जेल प्रहरियों राजेश श्रीवास्तव और नितिन दलोदिया उसे इलाज के लिए खाचरोद के सरकारी अस्पताल ले गए. इलाज के बाद दोनों प्रहरी उसे अस्पताल के बाहर किसी और जगह ले गए, जहां से वह भाग निकला.

जेलर की शिकायत पर मामला दर्ज

इस घटना के बाद जेलर SS राणावत ने खाचरोद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने रोहित और दोनों प्रहरियों के खिलाफ धारा 262 और 264 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.  CCTV ने CCTV फुटेज की जांच की, जिसमें आरोपी रोहित शर्मा अस्पताल में प्रहरियों से बात करता और इलाज के बाद बाहर जाता हुआ नजर आया. इस फुटेज से यह साफ हुआ कि प्रहरियों की मिलीभगत से आरोपी फरार हुआ.

SP प्रदीप शर्मा ने बताया कि दोनों प्रहरियों को सस्पेंड कर दिया गया है. उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है. पूछताछ में दोनों ने पुलिस और जेलर को गुमराह करने की कोशिश की थी.

लूट के मामले से जुड़े तार

गौरतलब है कि 25 दिसंबर को नागदा के प्रकाश नगर स्थित शिवा बाबा शराब कंपनी के ऑफिस में पांच बदमाश घुसे थे. उन्होंने हथियार के बल पर वहां मौजूद तीन कर्मचारियों से 18 लाख रुपये लूट लिए थे. रोहित शर्मा इस लूट का मुख्य आरोपी है. फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन बुधवार शाम तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

Topics mentioned in this article