सीहोर में दो युवकों को बिजली के खंबे से बांधकर पीटा, पिटने वाले बोले- हम तो बहरूपिए हैं

सीहोर जिले में एक अमानवीय घटना सामने आई है, जहां जमुनिया रोड पर सायलो के पास दो युवकों को खंबे से बांधकर पीटा गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sehore News: सीहोर जिले के ग्राम जमुनिया मार्ग पर साइलों के नजदीक अमानवीय घटना घटित हुई है, जिसमें खंबे से बांधकर युवकों को पीटा गया है और मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच भी गए, लेकिन पुलिस कर्मियों के सामने भी लोगों की पिटाई का सिलसिला काफी देर तक चलता रहा.

सीहोर जिले में मानवीय क्रूरता की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. अभी दोराहा थाना क्षेत्र के बुगली वाली में दो युवकों को गोबर खिलाने, महिलाओं के कपड़े पहनाने और बांधकर मारपीट करने का मामला सुर्खियों में ही बना हुआ था कि सीहोर नगर में एक अन्य मामला सामने आया है. जमोनिया रोड पर सायलो के आगे एक कालोनी में दो संदिग्ध लोग घूम रहे थे. इनमें से एक ने महिलाओं के कपड़े पहन रखे थे.

पुलिस ने लाइन से महज 200 मीटर

लोगों की मानें तो इन्हें पकड़कर खंबे से बांध दिया और जमकर पिटाई की. पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंच गई. के पहुंचने पर भी युवकों को पीटा गया. यह घटना सीहोर की पुलिस लाइन से महज 200 मीटर की दूरी पर ही हुई है. एडिशनल एसपी सुनीता रावत का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है. जांच कर जरूरी कार्रवाई की जा रही है.

पिटने वाले बोले- हम बहरूपिए हैं

पुलिस की पूछताछ में पिटने वालों ने बताया कि वह तो बहरूपिए हैं, लोगों ने संदिग्ध समझकर खंबे से बढ़कर पीटा है. इस मामले में लोगों का कहना है कि दो दिन पहले कुछ युवक आए थे, जिनमें यह भगवान नामक युवक भी था. इन लोगों ने एक बच्चे को गोदी में ले लिया था और 4 हजार रुपये लेने के बाद बच्चे को छोड़ा था. आज फिर यह लोग क्षेत्र में दिखे तो लोगों ने उनको खंबे से बांधकर जमकर पीटा. मामले में मंडी थाना प्रभारी माया सिंह का कहना है कि इस मामले में दोनों ओर से प्रकरण दर्ज किए गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मऊगंज में 8 साल की मासूम के साथ दरिंदगी का प्रयास, खेत पर निर्वस्त्र मिली बच्ची; आरोपी गिरफ्तार