एमपी में आदिवासी नाबालिग छात्राओं से दोस्ती, फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर करते रहे दुष्कर्म

आरोपियों ने पहले नाबालिग छात्राओं को दोस्ती के जाल में फंसाया, फिर दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दोनों को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करते रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दो युवकों ने दो नाबालिग आदिवासी छात्राओं से दोस्ती कर उनके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने पहले नाबालिग छात्राओं को दोस्ती के जाल में फंसाया, फिर दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया. उसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दोनों को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करते रहे. एक छात्रा का वीडियो तक वायरल कर दिया. पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

17 वर्षीय छात्रा ने पिपलोद थाने में अर्श खान पिता अजीज खान और फैज अली पिता शौकत अली की शिकायत की. पुलिस ने बताया कि अर्श खान ने इस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर उसके साथ दोस्ती की. वीडियो कॉल कर आपत्तिजनक हालत में विडियो बनाया. विडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया. विरोध करने पर आरोपी ने वीडियो वायरल कर दिया, फिर वीडियो को उसने अपने दोस्त फैज को भी दे दिया. आरोप है कि वह भी उसे ब्लैकमेल करने लगा.

एक और छात्रा ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

उधर एक और 12वीं कक्षा की 17 वर्षीय छात्रा ने फैज अली पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस के अनुसार, छात्रा का कहना है कि फैज ने उसके साथ दोस्ती की. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोप फैज के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है.

हिंदू संगठन ने जताया विरोध

हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक माधव झा ने बताया कि खंडवा जिले के अंतर्गत रहने वाली एक नाबालिक बालिका का विशेष समुदाय के युवक ने वीडियो वायरल किया था. परिवार ने हिंदू जागरण मंच से संपर्क किया और उनके माध्यम से पुलिस तक शिकायत की गई. आरोपी युवक ने अपने दोस्तों को भी पीड़ित के वीडियो भेज दिए और उनके द्वारा भी छात्रा को ब्लैकमेल किया गया. एफआईआर दर्ज हो गई है. जांच में कुछ और छात्राओं के साथ इस तरह ब्लैकमेल करने की बात सामने आई है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया की दोनों मामलों में केस दर्ज किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर एक बालिका के साथ दुष्कर्म किया.