मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बाबरी गांव में नर्मदा नदी पर दर्दनाक हादसा हो गया. नर्मदा तट स्थित बाबरी घाट पर नहाते समय दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई. छोटे भाई को बचाने के लिए बड़े ने काफी कोशिश की, मगर फिर दोनों की ही जान चली गई.
जानकारी के अनुसार ग्राम महगवां निवासी शुभम यदुवंशी (उम्र 14 वर्ष) और उसका बड़ा भाई विकास यदुवंशी (उम्र 16 वर्ष), पिता आत्माराम यदुवंशी, बाबरी गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने बड़े पापा भीम सिंह यदुवंशी के साथ हरदा जिले के ग्राम करताना लौट रहे थे. बाबरी घाट पर नाव का इंतजार करते समय यह हादसा हुआ.
नाव आने में देरी हुई तो नहाने नदी में उतरा शुभम
बताया जा रहा है कि नाव आने में देरी हो रही थी, इसी दौरान छोटा भाई शुभम नहाने के लिए नदी में उतर गया और अचानक गहरे पानी में चला गया. काफी देर तक शुभम के बाहर न आने पर बड़ा भाई विकास उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा, लेकिन पानी की अधिक गहराई के कारण दोनों डूब गए. आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
रेत खनन से नदी में कई जगह गहरे गड्ढे बन गए
परिजनों के अनुसार दोनों बच्चों के पिता बनापुरा में मजदूरी करते हैं. हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया है और गांव में शोक का माहौल है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शवों को सिविल अस्पताल भैरूदा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रेत खनन के कारण नदी में कई जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे अचानक गहराई बढ़ जाती है और ऐसे हादसे हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर: इन 28 जिलों में कोहरे का IMD अलर्ट, MP में पचमढ़ी सबसे ठंडा