Tiger Attack : MP में बाघ का आतंक, उमरिया और बालाघाट में दो लोगों की मौत, लोगों में खौफ

Tiger Attack : मध्य प्रदेश के उमरिया और बालाघाट जिले में बाघ ने दो लोगों को अपना शिकार बनाया है. बाघ के हमले से दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद लोगों में खौफ का माहौल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एमपी में बाघ का आतंक, उमरिया और बालाघाट में दो लोगों की हुई मौत, लोगों में खौफ
उमरिया/बालाघाट (मप्र):

MP News In Hindi : मध्य प्रदेश के उमरिया और बालाघाट जिलों में अलग-अलग घटनाओं में बाघ के हमले में दो लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.उमरिया जिले के 'बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व' के खितौली क्षेत्र में एक बाघ के हमले में 45 वर्षीय खैरूहा बैगा नामक व्यक्ति की मौत हो गई.एक अन्य घटना में बालाघाट की तिरोड़ी तहसील के अंबेझरी गांव में अपने खेत में काम कर रहे 55 वर्षीय किसान सुखराम उइके की बाघ द्वारा किए गए हमले में मौत हो गई.

बहनोई के घर से काम के लिए निकला था

खितौली क्षेत्र (उमरिया जिला) के अधिकारी स्वस्ति जैन ने बताया कि बैगा शुक्रवार को अपने बहनोई के घर से काम के लिए निकला था, जिसके बाद वह लापता हो गया.उन्होंने बताया कि रविवार को कुलुहाबा क्षेत्र में एक रिसॉर्ट के पीछे एक खोपड़ी, हाथ के कुछ हिस्से और कपड़े मिले.

ये भी पढ़ें- एमपी में अग्नि ने 'भरी' रफ्तार, छोटा पड़ गया कुनो का इलाका, 60 KM दूर यहां पहुंचा

सदस्यों ने शव की पहचान की

वन अधिकारी ने बताया कि बैगा के परिवार के सदस्यों ने शव की पहचान की. जैन ने बताया कि निकटवर्ती क्षेत्र में बाघ के पैरों के निशान पाए गए हैं. क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि इस तरह के हमलों को रोकने के लिए क्षेत्र में बाघ की खोज के लिए वन टीम को भेजा गया. बालाघाट के वन विभाग के उप प्रभागीय अधिकारी बीआर सिरसाम ने बताया कि रविवार को दोपहर करीब तीन बजे खेत में काम कर रहे उइले पर बाघ ने हमला कर दिया उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- MPPSC Aspirants Protest: प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों से क्या बोले सीएम यादव? इन मांगों पर बनी सहमति