MP Crime: शिवपुरी पुलिस ने एक अंधे कत्ल कर पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों आरोपियों ने अपने ही एक दोस्त को चाकू से गोद-गोद कर मार दिया था. इसके बाद पहचान छुपाने के लिए उसमें पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. यह घटना बीती 28 अप्रैल को अंजाम दी गई थी.
जानकारी के अनुसार, दोनों दोस्तों ने पुलिस के सामने कबूल किया की बहन के साथ अवैध संबंधों के शक के चलते हमने अपने दोस्त को पहले बियर पिलाई, फिर नशे की हालत में उसका कत्ल किया और उसको पेट्रोल से जला डाला. इस सनसनीखेज हत्याकांड का वारदात का खुलासा पुलिस ने बुधवार को करते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है.
28 अप्रैल की शाम को एक लाश पुलिस ने बरामद की थी. यह लाश पुलिस को नेशनल हाईवे पर सुजवाया गांव के पास मिली थी. पुलिस पड़ताल आगे बड़ी तो एक के बाद एक कड़ी जुड़ती गई और पुलिस 24 घंटे के भीतर आरोपियों तक पहुंच गई.
इसलिए हुई हत्या
मृतक युवक और आरोपी तीनों आपस में गहरे दोस्त थे. इनमें से दो दोस्तों को अपनी मुंह बोली बहन के साथ संबंध होने का शक था और इसी के चलते इन्होंने उसे बुलाया पार्टी के नाम पर बियर पिलाई और नशे की हालत में उसे चाकुओं से वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया. हालांकि इस मामले में एक और पहलू भी सामने आया है और बताया गया है कि किसी एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंधों के चलते हत्या की गई है लेकिन पुलिस ने इस थ्योरी से इनकार किया है.
पुलिस के सामने आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए पुलिस को हत्या मैं इस्तेमाल किया गया चाकू और पेट्रोल की सीसी जले हुए कपड़े सब कुछ बरामद करवा दिया है. पुलिस इन दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.