दो महिला प्रोफेसर ने  प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप, कहा - पहनावे पर भद्दे कमेंट्स कर जलील करते हैं

Serious Allegations On Principal : शासकीय कॉलेज की दो महिला प्रोफेसर और प्राचार्य के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. महिला प्रोफेसर ने प्रार्चाय पर गंभीर आरोप लगाया है. हालांकि, प्राचार्य ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी है. जानें आखिर क्या है पूरा मामला. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दो महिला प्रोफेसर ने  प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-  पहनावे पर भद्दे कमेंट्स कर जलील करते हैं.

MP News In Hindi : मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित एक शासकीय कॉलेज में दो महिला प्रोफेसर और प्राचार्य का विवाद बढ़ता जा रहा है. दोनों प्रोफेसर ने प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव को शिकायत की है. दरअसल, आगर रोड़ स्थित घट्टिया के स्व, नागूलाल मालवीय शासकीय महाविद्यालय की गेस्ट फैलती की दो महिला प्रोफेसर ने प्रभारी प्राचार्य शेखर मेदमवार के खिलाफ एसपी, कलेक्टर, सीएम हेल्पलाइन और महिला आयोग को शिकायत की है. हांलाकि, प्राचार्य ने आरोपों पर सफाई दी है. कहा ऐसा कुछ नहीं. 

'200 किमी दूर घट्टिया जाती हूं'

आरोप लगाया कि मेदमवार अभद्रता कर मानसिक रूप से परेशान करते हैं.  शिकायतकर्ताओं में एक इंदौर रहती हैं. उन्होंने बताया कि मैं चार वर्षों से प्रतिदिन पढ़ाने के लिए 200 किमी दूर घट्टिया जाती हूं.  सितंबर माह में प्राचार्य मेदमवार ने हमको परेशान करना शुरू कर दिया, वो सभी के सामने पहनावे पर भद्दे कमेंट्स कर जलील करते हैं.

समझौते के बाद भी विवाद 

एक शिकायतकर्ता प्रोफेसर ने बताया करीब चार पहले की गई थी. समझौता होने पर शिकायत वापस ले ली, लेकिन प्रोफेसर ने व्यवहार नहीं बदला. अभी भी वह घूरकर देखना,मजाक उड़ाना सहित असंवेदनशील व्यवहार करते हैं. मामले में फिर शिकायत की, लेकिन अब तक सुनवाई नहीं होने के चलते सीएम सहित उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा और कलेक्टर को शिकायत की है.

ये भी पढ़ें- रिश्वतखोर बाबू किसान से मांग रहा था 50 हजार रुपये का घूस, चालाक अन्नदाता ने ऐसे पहुंचाया लोकायुक्त के शिकंजे में

Advertisement

प्राचार्य ने दी सफाई, जानें क्या कहा..

इधर कॉलेज के प्राचार्य शेखर मेदमवार ने बताया की शासन के निर्देश पर उनसे काम लिया जा रहा है. वे पहले गई थी, शिकायत लेकर उसमे मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला. अभी वापस शिकायत की हो, तो मुझे नहीं पता.

ये भी पढ़ें- पत्नी, मजदूरों और नौकर के नाम पर बनाई 375 करोड़ की संपत्ति, जानिए कौन है ये पूर्व मुख्य सचिव का करीबी धनकुबेर

Advertisement