MP News: सीवर लाइन की सफाई के दौरान चेम्बर में बेहोश हुए दो कर्मचारी, नगर निगम की बड़ी लापरवाही आई सामने

नगर निगम के वार्ड नंबर 30 पतेरी क्रिस्तुकुला के पास सीवर चैंबर की सफाई के लिए नगर निगम की ओर से आदर्श शुक्ला और किशन वर्मन नामक दो कर्मचारियों को चेंबर के अंदर उतारा गया. यह सब तब कराया गया, जब सीवर के मेन होल में मशीन के जरिए सफाई कराने का प्रावधान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Satna News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले में नगर निगम प्रशासन की लापरवाही से दो सफाई कर्मचारियों की जान जाते बची. गनीमत थी की समय पर एसडीएम सिटी राहुल सिलाडिय़ा मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन में दोनों को अपने वाहन से अस्पताल लेकर पहुंच गए, जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है.

दरअसल,  हुआ यह कि नगर निगम के वार्ड नंबर 30 पतेरी क्रिस्तुकुला के पास सीवर चैंबर की सफाई के लिए नगर निगम की ओर से आदर्श शुक्ला और किशन वर्मन नामक दो कर्मचारियों को चेंबर के अंदर उतारा गया. यह सब तब कराया गया, जब सीवर के मेन होल में मशीन के जरिए सफाई कराने का प्रावधान है. मगर अधिकारियों ने बेहद लापरवाही पूर्वक दोनों को उतार किया. लिहाजा, जहरीली गैस की चपेट में आने से कुछ ही समय के अंदर दोनों अंदर ही बेहोश हो गए.

एसडीएम की तत्परता से बची जान

गनीमत थी कि स्थानीय लोगों की सूचना को गंभीरता से लेकर एसडीएम आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए और दोनों को बाहर निकाल कर अपने वाहन से अस्पताल लेकर पहुंच गए. जहां दोनों को समय पर इलाज मिलने से जान बच गई. हालांकि, दोनों का अब इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें- जबलपुर में मना 'मृत्यु महोत्सव'! अरुण पांडे की अंतिम यात्रा में शिष्यों ने दी अनोखी श्रद्धांजलि

Advertisement

सवालों में घिरा नगर निगम प्रशासन

क्रिस्तुकुला स्कूल के पास सीवर चैंबर के अंदर दो कर्मचारियों के बेहोश होने के बाद नगर निगम प्रशासन सवालों के घेरे में है. अंडर ग्राउंड चेंबर में जहरीली गैस होने का अंदेशा हर समय रहता है. ऐसे में सवाल उठता है कि यह बात जिम्मेदार अधिकारी कैसे भूल गए? आखिर इसकी परमिशन किसने दी? क्या नगर निगम के अधिकारी इस मामले में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कोई एक्शन लेंगे?

यह भी पढ़ें- 22 लाख रुपये में फाइव स्टार विला खरीदने चला था शख्स, जयपुर के जालसाजों ने लगा दिया 22,17,500 रुपये का चूना

Advertisement

Topics mentioned in this article