Dhar Crane Accident: मध्य प्रदेश धार जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. इंदौर-दाहोद रेलवे लाइन (Indore–Dahod Railway Line) पर निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के पिलर शिफ्टिंग के दौरान क्रेन पलट गई, जिससे दो लोगों की जान चली गई. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हादसे के बाद क्रेन चालक मौके से फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार, यह हादसा जिले के सागौर थाना क्षेत्र में उस समय हुआ, जब निर्माण कार्य में लगी भारी क्रेन एक पिलर को स्थानांतरित कर रही थी. इसी बीच संतुलन बिगड़ने से क्रेन सर्विस रोड की ओर झुक गई और पास से गुजर रहे एक मैजिक वाहन पर जा गिरी. इस दौरान वाहन में सवार दो लोग क्रेन के नीचे दब गए, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई.
ये हैं मृतक
मृतकों की पहचान अभय कुमार पिता बंशीलाल पाटीदार के रूप में हुई, जो सीहोर जिले के रहने वाले थे और फिलहाल कल्याण सिटी में रह रहे थे. दूसरा मृतक कल्याण परमार पिता बोरा परमार थे, जो काली बिल्लौद के रहने वाले थे.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सागौर थाना पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी पारुल बेलापुरकर ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, जिनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने क्या कहा
एडिशनल एसपी पारुल बेलापुरकर के अनुसार, प्रारंभिक जांच में रेलवे निर्माण एजेंसी और सुपरवाइजर की गंभीर लापरवाही सामने आई है. बताया गया कि क्रेन खड़ी करते समय नीचे लोहे की प्लेट नहीं रखी गई थी, जिस कारण उसका एक हिस्सा जमीन में धंस गया और क्रेन पलट गई.
पुलिस ने मामले में क्रेन चालक और निर्माण एजेंसी के ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और रेलवे विभाग से भी तकनीकी रिपोर्ट तलब की है.