झाड़फूंक के शक में किसान को मार डाला, बेटे ने सुबह देखी पिता की लाश; बच्चों ने खोली दो आरोपी भाइयों की पोल

Murder in Narsinghpur: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में झाड़फूंक के शक में दो भाइयों ने मिलकर एक 55 वर्षीय किसान की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में झाड़फूंक के शक में दो भाइयों ने मिलकर एक किसान की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त गमछा भी आरोपियों की निशानदेही पर जब्त किया गया है. आरोपियों को  शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

घटना मुंगवानी थाना क्षेत्र के रोहिया पटी गांव की है, जहां बुधवार रात और गुरुवार सुबह के बीच खेत की टपरिया में हुई. जानकारी के अनुसार, नेतराम पिता दसरू गोंड़ (55) अपने खेत की टपरिया में अकेले रहकर खेती की रखवाली करता था. गुरुवार सुबह उसका बेटा हरप्रसाद खेत पर पहुंचा तो पिता को मृत अवस्था में पाया. गले पर गला घोंटने के स्पष्ट निशान थे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच के बाद हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

आरोपियों के बच्चों ने खोली पोल

जांच में सामने आया कि नेतराम झाड़फूंक का काम भी करता था. घटना से पहले मृतक ने गांव की ही गोधियाबाई से मुलाकात कर रात को मुर्गा लेकर आने की बात कही थीय इसके बाद से ही वह टपरिया में था. संदेह के आधार पर पुलिस ने गांव के ही रामकुमार और उसके बड़े भाई रामगोपाल की तलाश की. पूछताछ में दोनों के बच्चों ने बताया कि 3 सितंबर की शाम रामगोपाल नागपुर से लौटा था और रात में दोनों घर पर नहीं थे.

जादूटोना से रिश्ते खराब करने की देता था धमकी

पुलिस ने शुक्रवार सुबह दोनों आरोपियों को नागपुर जाने के रास्ते खापा हाईवे पर पकड़ा. पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया. उन्होंने बताया कि मृतक ने उनके परिवार के रिश्तों को बिगाड़ने के लिए झाड़फूंक की थी और लगातार जादू-टोना करने की धमकी दे रहा था. इसी रंजिश में दोनों भाइयों ने टपरिया में पहुंचकर गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

गमछा रामगोपाल की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है. पुलिस टीम में थाना प्रभारी मुंगवानी के नेतृत्व में सउनि रफी अहमद, सउनि लेखराम धुर्वे, आरक्षक करन पटैल, राम डेहरिया, अभिषेक और रमेश सहित गोटेगांव थाना प्रभारी की भी भूमिका रही.