नकली नंबर प्लेट, खुद को बताया ड्राइवर, जानें कैसे 490 बोरी चावल ले उड़े शातिर चोर

Mandla Rice Theft Case: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एक वेयरहाउस से 490 बोरी चावल चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चावल की चोरी

MP Crime: मध्य प्रदेश के मंडला जिले की कोतवाली पुलिस ने टिकरिया स्थित एक वेयरहाउस से चावल चोरी के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को सिवनी जिले से गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चुराया गया पूरा 490 बोरी यानी 241 क्विंटल चावल और घटना में इस्तेमाल किया गया ट्रक भी बरामद कर लिया है. आरोपियों का नाम मकसूद और अनीश खान है. 

Advertisement

लगाया ऐसा तिकड़म...

जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने नकली नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर टिकरिया स्थित वेयरहाउस से 490 बोरी चावल चुरा लिया था. घटना 25 अप्रैल की है. घटना के बारे मे बताया जा रहा है कि आरोपी ट्रक का नंबर बदलकर और चालक बन टिकरिया वेयरहाउस पहुंचा. यहां उसने जिला पांढुर्ना के गुलशन पालियन्स में चावल पहुंचाने की बात की और वेयरहाउस कर्मचारियों से 490 बोरी, यानी 241 क्विंटल चावल ट्रक में लोड करवा लिया. इसके बाद वह ट्रक लेकर फरार हो गया. 

Advertisement

कब चला पता? 

जब पांढुर्ना के गुलशन पालियन्स में माल नहीं पंहुचा तो उन्होंने इसकी शिकायत वेयरहाउस के कर्मचारियों से की. इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत कोतवाली थाने पुलिस में दर्ज कराई. मामला दर्ज होते ही पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने चोरी को अंजाम देने के लिए ट्रक पर नकली नंबर प्लेट लगाई थी. इसके बाद पुलिस ने सिवनी जिले के लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के गोपालगंज में दबिश दी. वहां से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- शादी की बारात में दूल्हे की जगह घोड़ी पर सवार थी दुल्हन, इस पुरानी परंपरा को किया पुनर्जीवित

Topics mentioned in this article