दर्दनाक रोड एक्सीडेंट में 4 की मौत, जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे पर ट्रक ने बाइक सवार लोगों को रौंदा

Road Accident Death in Dindori: डिंडोरी जिले में जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक और बाइक की टक्कर से चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक 12 वर्षीय लड़की भी शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

डिंडोरी जिले से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे (Jabalpur-Amarkantak National Highway) पर शहपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोहानी देवरी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.

मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही शहपुरा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने ट्रक को ज़ब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया है. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस आसपास के गांवों में मृतकों की शिनाख्त के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.

चारों सवारों की दर्दनाक मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के समय बाइक में एक युवक, दो महिलाएं और करीब 12 वर्षीय एक लड़की सवार थीं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक और दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल बच्ची को तत्काल शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हादसे की वजह बनी तेज रफ्तार

प्राथमिक जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के अनुसार, हादसे की मुख्य वजह तेज रफ़्तार और लापरवाही से वाहन चलाना बताई जा रही है. बताया गया कि ट्रक की रफ़्तार काफी अधिक थी और बाइक पर चार लोग सवार होने के बावजूद बाइक भी तेज गति में थी. इसी कारण नियंत्रण खोने से यह दर्दनाक दुर्घटना हो गई.

Advertisement

नेशनल हाइवे पर लगातार बढ़ रहे हादसे

स्थानीय लोगों का कहना है कि जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाइवे पर तेज रफ़्तार के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वाहन चालकों में जागरूकता और पुलिस निगरानी दोनों की कमी देखी जा रही है. ग्रामीणों ने इस मार्ग पर नियमित गश्त और स्पीड कंट्रोल उपाय करने की मांग की है.

पुलिस की जांच जारी

फरार ट्रक चालक की तलाश में पुलिस टीमों को लगाया गया है. साथ ही, सीसीटीवी फुटेज और हाईवे पर लगे कैमरों की मदद से ट्रक चालक की पहचान की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मृतकों की पहचान होते ही परिजनों को सूचित किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement