धार में शराब ठेका पर तकरार! नई दुकान को लेकर आबकारी विभाग और ठेकेदार के खिलाफ ऐसे फूटा गुस्सा

Protest And Uproar Over Liquor Shop: मध्य प्रदेश में शराब के नए ठेके को लेकर सरकार को अपने ही संगठन BJP के विरोध का सामना करना पड़ रहा रहा है. कुछ नेता खुलकर सामने आ गए हैं कुछ दबी जुबान से विरोध करते देखे जा सकते हैं. धार जिले में शराब के नए ठेके आरंभ होने को अभी एक सप्ताह ही हुआ है जिसमें जिले के कई क्षेत्रों में शिकायतें एवं विरोध देखने को मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Protest Against New Liquor Shop in Dhar: शराब ठेकेदार और आबकारी विभाग का विरोध

Protest Against New Liquor Shop in Dhar: मध्य प्रदेश के धार (Dhar) जिले में शराब के नए ठेके (New Liquor Shop Contract) से विवाद की स्थितियां निर्मित होना शुरू हो गई है, अब तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता भी आबकारी विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए हैं. हालिया मामला धार जिले के कुक्षी तहसील के डही क्षेत्र का सामने आया है. आरोप है कि यहां आबकारी विभाग के द्वारा कानून की आड़ में आदिवासी परिवारों के यहां दबिश देकर उन्हें डराया धमकाया जा रहा है. यहां तक कि नगर परिषद अध्यक्ष रत्ना कैलाश कन्नौज के घर में दबिश डाली गई है.

लोगों का क्या कहना है?

स्थानीय लोगों के अनुसार बड़ी संख्या में वाहनों में बैठ कर आए आबकारी विभाग एवं ठेकेदार के कर्मचारियों ने क्षेत्र में आदिवासियों के बीच दहशत पैदा कर दी. अवैध शराब के नाम पर जबरन दबिश देकर उन्हें डराया धमकाया जा रहा है. जिसको लेकर क्षेत्र आक्रोश बढ़ता जा रहा है. वहीं पूरे घटनाक्रम को लेकर आज बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता व आदिवासी सड़क पर नारेबाजी करते हुए निकले और शराब की दुकान के सामने आबकारी अधिकारी का पुतला जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया.

Advertisement

MRP से ज्यादा वसूल रहे हैं दाम!

बताया जा रहा है कि नए शराब ठेकेदार और नए आबकारी अधिकारी के द्वारा काम संभालने के बाद जिले में लगातार विवाद की स्थितियां देखने को मिल रही हैं. एक आरोप यह भी है कि शराब की दुकानों पर निर्धारित मूल्य से अधिक की राशि लेकर शराब बेची जा रही है. इस बात की शिकायत करने पर आबकारी विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, उल्टा शिकायत करने वाले के खिलाफ पुलिस में एफआईआर तक दर्ज कराए जाने के समाचार हैं. इससे जिले में खासकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इस मामले में पुतला दहन के साथ-साथ एक ज्ञापन भी दिया गया है.

Advertisement

बीजेपी का क्या कहना है?

इस संबंध में भाजपा के प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल ने कहा कि आज आदिवासी भाइयों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने आबकारी अधिकारी का पुतला दहन कर ज्ञापन दिया है और क्षेत्र के सर्व आदिवासी समाज द्वारा एकत्रित होकर इसके विरोध में बड़ा प्रदर्शन तथा पुतला दहन किया जाएगा. 

Advertisement

1 अप्रैल से जिले में शराब बेचने के लिए नए ठेकेदार और उनके कर्मचारी अपने काम पर लग गए हैं. जिले में हो रही चर्चा अनुसार ठेकेदार द्वारा जिले में शराब दुकान संचालित करने से पहले ही कुछ ऐसे लोगों को साधने का प्रयास कर लिया गया है ताकि साल भर कोई इनके कार्यों पर उंगली ना उठा सके.

यह भी पढ़ें : Panna: शराब की दुकान का विरोध, लाठी-डंड़े लेकर निकली महिलाएं, प्रशासन ने नहीं सुनी बात तो सड़क पर उतरे लोग

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: पीएम मोदी देंगे तीन करोड़ घरों का तोहफा, शिवराज ने कहा- आवास योजना से गरीबों को मिल रहा आत्मसम्मान