इंदौर : ट्रांसजेंडरों ने लौटाई पर्शियन बिल्ली, मनचाहा नेग नहीं मिलने पर कर लिया था 'अगवा'

पुलिस ने बताया, 'ट्रांसजेंडर समूह ने गडकरी के परिवार को उनकी पालतू बिल्ली पुलिस की मौजूदगी में लौटा दी है. इसके बाद शिकायतकर्ता ने लिखकर दिया है कि अब वह इस मामले में कोई पुलिस कार्रवाई नहीं चाहता है.'

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ट्रांसजेंडरों ने लौटाई बिल्ली

इंदौर : मनचाहा नेग नहीं मिलने पर ट्रांसजेंडर के समूह की ओर से एक बुजुर्ग महिला के घर से विदेशी प्रजाति की पालतू बिल्ली को कथित रूप से अगवा किए जाने के मामले में बुधवार को एक नया मोड़ आया. घटना को लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज होने के अगले दिन ही ट्रांसजेंडर समूह ने महिला को उसकी विदेशी प्रजाति की पर्शियन बिल्ली लौटा दी. इसके बाद महिला के परिवार ने अपनी शिकायत वापस ले ली. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी दी है.

द्वारकापुरी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सूर्यदेव नगर में रहने वाले अमोघ गडकरी ने मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई थी कि ट्रांसजेंडर का एक समूह उनके घर पहुंचा और उनकी भांजी के जन्म की खुशी में उनकी बुजुर्ग मां से 51,000 रुपए का नेग मांगा. अधिकारी ने बताया कि शिकायत में कहा गया था कि यह मांग पूरी नहीं होने पर ट्रांसजेंडर समूह महिला के घर से उसकी पर्शियन बिल्ली को कथित रूप से अगवा करके अपने साथ ले गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें : इंदौर : बच्ची के जन्म पर 51,000 रुपए का नेग नहीं मिला तो पालतू बिल्ली उठा ले गए ट्रांसजेंडर

Advertisement

ट्रांसजेंडर समूह ने लौटाई बिल्ली
सहायक पुलिस निरीक्षक (एएसआई) कमल चौहान ने बुधवार को बताया, 'ट्रांसजेंडर समूह ने गडकरी के परिवार को उनकी पालतू बिल्ली पुलिस की मौजूदगी में लौटा दी है. इसके बाद शिकायतकर्ता ने लिखकर दिया है कि अब वह इस मामले में कोई पुलिस कार्रवाई नहीं चाहता है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें : इंदौर, भोपाल से जबलपुर तक... रक्षाबंधन पर बस में मुफ्त सफर कर सकेंगी महिलाएं

'बीमार और बेहद डरी हुई है बिल्ली'
उन्होंने बताया कि पालतू बिल्ली के कथित अपहरण की शिकायत पर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. शिकायतकर्ता अमोघ गडकरी की बहन रुचिका गडकरी ने बताया, 'ट्रांसजेंडरों के समूह ने एक युवक के हाथों द्वारकापुरी पुलिस थाने में बिल्ली भिजवाई. हमें अपनी बिल्ली वापस मिल गई है. हालांकि, बिल्ली को तेज बुखार है और वह बेहद डरी हुई है.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article