Traffic Jawan Beating a young man Viral Video: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ट्रैफिक पुलिस की बेरहमी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. राज्यपाल के काफिले के पास खड़े सख्स को ट्रैफिक पुलिस के जवान ने जमकर पिटाई की. युवक को ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक ने पहले तो धक्का मारकर नीचे गिराया, पैर से मारा फिर चांटा भी मारा.
ट्रैफिक जवान ने युवक को कूट कूट कर पीटा
यह घटना भोपाल के आनंद नगर चौराहे की है, जहां राज्यपाल का काफिला गुजर रहा था इसी दौरान एक युवक काफिले के करीब खड़ा दिखा. युवक को काफिले के करीब देखते ही ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान ने तेजी से दौड़ लगाई और युवक को तेजी से धक्का मारकर नीचे गिरा दिया. युवक के खड़े होते ही उसे पैर से मारा और फिर थप्पड़ जड़ दिया.
ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस युवक को धक्का मारकर सड़क पर गिरा देता है और फिर लात मारता है.
DCP ने दिए जांच के आदेश
वीडियो सामने आने के बाद DCP ट्रैफिक ने पूरी घटना के जांच के आदेश दिए हैं. अज्ञात व्यक्ति कौन होगा इसकी भी जांच होगी. ACP ट्रैफिक पुलिस घटना की जांच करेंगे. इलाके के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल DCP विक्रम रघुवंशी ने NDTV को बताया कि राज्यपाल के लिए Z+ की सुरक्षा होती है. ऐसे में किसी को आस पास जाने की अनुमति नहीं होती है. जब कारकेड गुजरात है तो उसकी रफ्तार बहुत तेज होती है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति कारकेड के करीब जाता है तो दुर्घटना भी हो सकती है. पूरे मामले की जांच के आदेश DCP ने दिये हैं. लोगों के बयान भी दर्ज किये जा रहे हैं.
ये भी पढ़े: MPPSC Results: एमपीपीएससी परीक्षा में बेटियों का दबदबा, टॉप 10 में 6 लड़कियां शामिल, यहां जानें नाम