Gwalior News: तत्काल चाहिए था 9 दिन की बच्ची के लिए दुर्लभ खून, ट्रैफिक सिपाही ने बचाई जान

MP News in Hindi: ग्वालियर में एक ट्रैफिक सिपाही ने अपना खून देकर 9 दिन की बच्ची की जान बचाई है. ओ नेगेटिव खून की बच्ची की जान बचाने के लिए जरूरत थी, जो सिपाही ने दी. आइए आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

ग्वालियर में ट्रैफिक सिपाही ने खून देकर बचाई नौ दिन की बच्ची की जान

Latest News in Hindi: ग्वालियर पुलिस को लेकर नेगेटिव खबरें तो अकसर सामने आती रहती हैं. लेकिन, इन सबके बीच एक बहुत पॉजिटिव खबर सामने आई है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) के एक जवान ने पन्ना (Panna) से आई नौ दिन की बच्ची के लिए तत्काल रक्तदान किया और दुर्लभ O- खून देकर उसकी जान बचाने में मदद की. उनका यह काम अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं. हर कोई आरक्षक की प्रशंसा कर रहा है. यह इसलिए संभव हो पाया, क्योंकि पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने अपने पूरे स्टाफ का ब्लड ग्रुप अपग्रेडेशन का काम किया था.

क्या है पूरा मामला?

भारत-पाक तनाव के बीच ग्वालियर पुलिस हेडक्वार्टर से सभी पुलिस जवानों का एक ब्लड ग्रुप अपडेट कराया गया था, जिसका उद्देश्य स्टाफ के ब्लड ग्रुप की जानकारी होने पर किसी भी विषम परिस्थितियों में घायलों की मदद कर जान बचाना था. इसी क्रम में पन्ना में तैनात ट्रैफिक सिपाही रविकरन राजपूत की नौ दिन की बच्ची को ब्लड की जरूरत थी. लिस्ट से पता चला कि ग्वालियर पुलिस में संजय गुर्जर का ओ नेगेटिव ब्लड ग्रुप हैं. उन्होंने ग्वालियर ट्रैफिक थाने के आरक्षक संजय गुर्जर से संपर्क कर मदद मांगी. जिस पर आरक्षक ने फौरन अस्पताल पहुंचकर नवजात को ब्लड डोनेट किया और उसकी जान बचाई.

नक्सली हिड़मा का गुरु पुलिस मुठभेड़ में ढेर 

दुर्लभ है ओ निगेटिव खून

उन्होंने बताया कि नौ दिन की दुधमुंही बच्ची का ब्लड ग्रुप ओ निगेटिव था, जो आसानी से मिल नहीं रहा था. ऐसे में बच्ची के पिता को प्रदेश भर में अपडेट हुए ब्लड ग्रुप मुहिम का याद आया और उन्होंने फौरन अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. उन्होंने ग्वालियर पुलिस से संपर्क करने को कहा, जिसके बाद झांसी रोड यातायात थाना टीआई केपी तोमर ने आरक्षक को प्रोत्साहित किया और एक नवजात बच्ची की जान बच गई.

ये भी पढ़ें :- PM मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल मीटिंग, "विष्णु-मोहन" भी होंगे शामिल

Advertisement

सभी से मदद करने की अपील

ब्लड डोनेट करने वाले आरक्षक का कहना है कि उसे एक बच्ची की जान बचाकर बहुत खुशी हो रही है और सभी को ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए. अगर भविष्य में किसी को उसके खून की जरूरत पड़ेगी, तो वो जरूर अपना ब्लड डोनेट करेंगे. वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इसे सराहा है.

ये भी पढ़ें :- उमंग सिंघार का सियासी वार! मध्य प्रदेश सरकार निवेश की झूठी ब्रांडिंग में लगी, जानिए क्या कहा?

Advertisement
Topics mentioned in this article