New Toll Tax Policy: बार-बार टोल से जल्द मिलेगी निजात, नई नीति बनने पर मात्र इतने रुपये में बनेगा लाइफ टाइम पास

New Toll Tax Rates: अगर आप लंबी दूरी की यात्रा अपनी गाड़ी से करते हैं और टोल टैक्स से परेशान हैं, तो आपके लिए राहत भरी खबर है. दरअसल, केंद्र सरकार टोल टैक्स से संबंधित नए नियम पर विचार कर रही है. इसके साथ ही सरकार साल भर और लाइफ टाइम के लिए टोल पास बहुत ही कम दर पर जारी करने पर विचार रही है. इसकी जानकारी खुद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

New Toll Tax Policy Update: अगर आप भी अपनी गाड़ी से सफर करते हैं और बार-बार टोल चुकाने से परेशान है, तो यह खबर आपके लिए उम्मीद जगाने वाली है. दरअसल, सरकार टोल नीति में बदलाव करने की दिशा में काम कर रही है. इस बात के संकेत खुद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने दिए हैं.

बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से तैयार की जा रही नई नीति में एक साल के साथ ही आजीवन पास भी जारी किए जा सकते हैं, जिससे बार-बार यात्रियों को टोल भरने से निजात मिलेगी.

परेसानी की वजह टोल टैक्स

देश भर में सरकारों ने हाईवे तो बहुत उम्दा और सुविधाजनक बना दिए हैं, लेकिन जगह-जगह टोल होने की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों होने वाली इन परेशानियों को देखते हुए केंद्र सरकार नीति में बदलाव कर एक साल से लेकर आजीवन पास जारी करने पर विचार कर रही है. मतलब आप अगर सरकार की नीति के लागू होने के बाद एक साल या आजीवंत टोल टैक्स का पास जारी करवा लेते हैं, तो आपको बार-बार टोल टैक्स चुकाने से निजात मिल सकती है.

Advertisement

बिल सकती है बड़ी राहत

दरअसल, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संकेत दिए हैं कि टोल यात्रियों के लिए जिस नई नीति पर विचार किया जा रहा है, उसमें एक साल के पास के लिए मात्र ₹3000 चुकाने पड़ेंगे. वहीं, 15 साल या लाइफ टाइम टोल टैक्स पास मात्र ₹30,000 में जारी किया जा सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- महाकुंभ में उमड़े जनसैलाब से एमपी के जिलों में बढ़ा दबाव, ट्रैफिक जाम पर बोले CM- लगातार यूपी सरकार के संपर्क में हम

लोगों ने की सरकार के फैसले की सराहना

इसे लेकर टोल से गुजरने वाले यात्रियों ने खुशी जाहिर की है. इन लोगों का कहना है कि सरकार सही दिशा में सोच रही है. वाहन चालकों ने बताया कि वर्तमान समय में एक ट्रिप में 2000 या ₹3000 की टोल टैक्स चुकाना आम बात है. ऐसे में साल में दो या तीन ट्रिप होने पर काफी भार पड़ता है. ऐसे में यह है योजना कारगर और लाभदायक साबित हो सकती है. लिहाजा, सरकार को इसे जल्द से जल्द लागू करके लोगों को राहत देने की जरूरत है. 

यह भी पढ़ें- वैलेनटाइन वीक पर प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक, भनक लगते ही प्रेमी पर टूट पड़े परिजन, दी ये खौफनाक सजा