MSP समेत अपनी कई मांगों को लेकर बुधवार, 6 मार्च को देशभर के किसान (Kisan Andolan) एक बार फिर दिल्ली कूच करेंगे. इधर, किसान संगठनों के दिल्ली कूच करने के ऐलान के बाद सिंघू बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, रेलवे और मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दरअसल, शंभू बॉर्डर पर कई दिनों से डेरा डाले बैठे किसान आज जंतर-मंतर (Kisan Jantar Mantar March) की तरफ जाने की कोशिश करेंगे.
दिल्ली में प्रर्दशन, रैली और सभा करने पर रोक
किसानों के मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस भी अलर्ट पर है. सिंधू, टीकरी और गाजीपुर सीमाओं, रेलवे और मेट्रो स्टेशन और बस स्टैंड पर कड़ी निगरानी के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है. इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं दिल्ली में प्रर्दशन, रैली और सभा करने पर भी रोक लगा दी गई है.
10 मार्च देशव्यापी रेल रोकोआंदोलन का आह्वान
दरअसल, 21 फरवरी को किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के दौरान हुई झड़प में युवा किसान शुभकरण की मौत हो गई थी, जिसके बाद किसानों ने दिल्ली कूच को कुछ दिनों के लिए टाल दिया था. हालांकि आज एक बार फिर किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है. आज मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार सहित देशभर के कई राज्यों से किसान दिल्ली पहुंचेंगे. बता दें कि बस, ट्रेन और मेट्रो से उनकी दिल्ली पहुंचने की योजना है. इसके अलावा किसान 10 मार्च को 4 घंटे के लिए देशव्यापी रेल रोकोआंदोलन का भी आह्वान किया है.
ये भी पढ़े: CM मोहन यादव आज देश के पहले क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज का करेंगे लोकार्पण, सिंधिया भी रहेंगे मौजूद