Tikamgarh News: महिला टीआई को पहले युवक ने जड़ा थप्पड़, अब भाजपा नेता राहुल लोधी ने कर दी ये बड़ी मांग

Tikamgarh Thappad Kand: थप्पड़ मारने वाली महिला टीआई की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी ने उनके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि बड़ागांव टीआई अनु मेघा गुप्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. दुखी परिवार के साथ उनके व्यवहार ने पुलिस की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Tikamgarh Thappad Kand Latest News: टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले में महिला थाना प्रभारी अनु मेघा गुप्ता (Anumegha Gupta) के खिलाफ प्रदर्शन ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. दरअसल, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) के भतीजे और पूर्व मंत्री राहुल लोधी (Rahul Lodhi) ने सैकड़ों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरकर टीआई अनु मेघा गुप्ता को हटाने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

यह है मामला

घटना दरगुआ गांव की है, जहां 50 वर्षीय किसान घुड़का लोधी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. परिजन जब हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराने बड़ागांव धसान थाने पहुंचे, तो वहां से उन्हें बुडेरा थाने जाने को कहा गया. लेकिन बुडेरा थाने में भी उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई. दुखी परिजनों और ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप दरगुआ गांव में सड़क जाम कर दिया. इसी दौरान बड़ागांव थाने की टीआई अनु मेघा गुप्ता मौके पर पहुंचीं. परिजनों का आरोप है कि उन्होंने संवेदनशीलता दिखाने के बजाय गाली-गलौज की और एक युवक को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों पर झूठे मामले दर्ज कर दिए.

राहुल लोधी की चेतावनी

राहुल लोधी ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि बड़ागांव टीआई अनु मेघा गुप्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. दुखी परिवार के साथ उनके व्यवहार ने पुलिस की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यदि 15 दिनों के भीतर झूठे मामले वापस नहीं लिए गए और टीआई को उनके पद से नहीं हटाया गया, तो हम उग्र आंदोलन करेंगे.

पुलिस का पक्ष

वहीं, इस पूरे मामले पर टीकमगढ़ एडिशनल एसपी सीताराम सत्या ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंपा है. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा और बड़ागांव थाना प्रभारी के खिलाफ जांच की जाएगी.

Advertisement

घटना ने बढ़ाया तनाव

महिला थाना प्रभारी द्वारा थप्पड़ मारने और झूठे मामलों के आरोपों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिससे मामले ने और तूल पकड़ लिया है. यह घटना पुलिस और जनता के बीच संवादहीनता और संवेदनशीलता की कमी को उजागर करती है.

भाजपा नेता की सगाई में पहुंच गई गर्लफ्रेंड, हंगामे के बाद पुलिस ने दर्ज किया रेप का केस, खटाई में पड़ी शादी

Advertisement

अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या एसआईटी जांच निष्पक्ष होगी और क्या दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, या मामला केवल राजनीतिक बयानबाजी तक सीमित रह जाएगा.

Road Accident: भोपाल के VIP रोड पर सड़क हादसे में घायल शख्स की 10 मिनट तक सांसे चल रही थी, लोग उठाने से डरते रहे...
 

Advertisement
Topics mentioned in this article