Tikamgarh सांसद के प्रतिनिधि पर लगा POCSO Act, सात साल की नाबालिग के साथ छेड़खानी का आरोप

POCSO Act MP: केंद्रीय मंत्री और टीकमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद डॉक्टर वीरेंद्र खटीक के प्रतिनिधि पर सात साल की नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है. मामले में POCSO Act के तहत केस दर्ज किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस के पास आया सांसद प्रतिनिथि के खिलाफ मामला

Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ (Tikamgarh) सीट से सांसद डॉ. वीरेंद्र खटीक (Dr. Virender Khatik) के प्रतिनिधि की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोप है कि सात साल की नाबालिग को वह अपने घर ले जाकर छेड़छाड़ की है. 

ये है आरोप

आशीष तिवारी (उर्फ चीनी) पर आरोप है कि सात साल की नाबालिग को अपने घर ले जाकर कमरे में बंद कर उसके साथ अश्लीलता और छेड़खानी की है. मासूम नाबालिग ने पूरी घटना के बारे में घर वालों को बताया था. इसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत की थी. परिजनों की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने आशीष तिवारी (उर्फ चीनी) और उसका सहयोग करने वाले एक साथी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. 

ये भी पढ़ें :- PDS राशन नहीं देने पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा तो बीच सड़क लगा दी दुकानदार में पिटाई, Viral हुआ Video

मामला हुआ दर्ज

पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित तमाम धाराओं में वीरेंद्र खटीक के प्रतिनिधि आशीष तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आशीष, सरकारी उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 के प्रतिनिधि हैं. इस पूरे मामले के संबंध में फिलहाल पुलिस कुछ कहने से बच रही है. इस बारे में हमने टीकमगढ़ के सांसद से भी बात करने की कोशिश की. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- मध्य प्रदेश में किसानों को धोखा देना इस कंपनी को पड़ा भारी, सच आया सामने, दर्ज होगी FIR  

Topics mentioned in this article