Tikamgarh News: टीकमगढ़ के जेवर चौकी में घुसकर लोगों ने की तोड़फोड़, जान बचाकर भागे पुलिस वाले

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के टिकमगढ़ जिले में मिट्टी की खदान धसकने से एक मजदूर की मौत हो गई थी. इससे गुस्साए परिजनों ने पुलिस चौकी में हंगामा कर तोड़फोड़ की और जमकर उपद्रव किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Tikamgarh Violence: टीकमगढ़ जिले के चन्देरा पुलिस थाने के अंतर्गत आने बाली जेवर चौकी में उस समय लोगों ने घुसकर तोड़फोड़ कर डाली, जब वह एक मजदूर की मौत को लेकर हत्या का मामला दर्ज करवाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने बगेर जांच पड़ताल के किसी पर हत्या का मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया. फिर क्या सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हंगामा किया और पुलिस चौकी में घुसकर फर्नीचर सहित तमाम समान तोड़ डाला.

टीकमगढ़ जिले के जतारा अनुभाग के एस डीओपी अभिषेक गौतम के मुताबिक आकाश अहिरवार मजदूर की मौत मुरम खोदते वक्त खदान में दबने से हुई थी. यह मंगलवार को मिट्टी खोदने गया था. गांव के कुछ यादव लोग जिसको मजदूरी पर ले गए थे  और मिट्टी की खदान धसकने से यह उस में दब गया था. उसकी हालत बेहद गंभीर थी, जिसे इलाज के लिए झांसी ले जाया गया था. मगर उसकी मौत हो गई थी. इससे गुस्साए परिजनों ने पुलिस चौकी में हंगामा कर तोड़फोड़ की और जमकर उपद्रव किया. चौकी में तोड़फोड़ को लेकर पुलिस की ओर से उनके वीडियो बनबाए  गए है.  पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है  जल्द ही उन पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- PM Awas Yojana: यहां पीएम आवास योजना के नाम पर चल रहा है बड़ा खेला, मुख्यमंत्री की चेतावनी के 24 घंटे के भीतर फूटा घोटाले का बम

 एसडीओपी गौतम ने बताया कि एक मजदूर की मौत को लेकर उसके परिजनों ने पुलिस चौकी का घेराव कर कमरों में घुसकर तोड़फोड़ की. इनका कहना था कि उनके साथी आकाश अहिरवार की मौत खदान में दबने से हुई थी और जो लोग उसको मजदूरी के लिए ले गए थे, उन पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए. लेकिन, पुलिस की ओर से कहा गया कि बिना जांच किए किसी के खिलाफ ऐसे मामले दर्ज नहीं किए जा सकते हैं, इससे नाराज होकर लोगों ने पुलिस चौकी में घुसकर जमकर उत्पाद मचाया, जिसकी जांच जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Mock Drill: भिलाई स्टील प्लांट के पास इस टाइम होगी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, जानिए क्यों चुना यह इलाका

Advertisement