Temple Land: प्लॉट काटकर बेच दी करोड़ों की मंदिर की जमीन, हकीकत सामने आई तो पांवों तले खिसकी 'जमीन'

Land Scam: मंदिर से सटे एक हेक्टेयर खेत की जमीन की हेराफेरी कर मन्दिर पुजारी और उसके परिजनों ने करीब सात करोड़ रुपए बेच दिया. जमीन की प्लॉटिंग भी कर दी गई. हाथों-हाथ बिके जमीन में हुए फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ तो प्लॉट खऱीदने वालों के पांवों तल जमीन खिसक गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
priest sold crores worth temple land in tikamgarh

Temple Land Sold: टीकमगढ़ प्रशासन ने करोड़ों रुपए के मंदिर की जमीन हाई कोर्ट के निर्देश पर रविवार को मुक्त कराया. आरोप है कि शहर के बिहारीजी मन्दिर से सटे एक हेक्टेयर खेती की जमीन को मंदिर के पुजारी ने अपने नाम करवा लिया, फिर करीब 7 करोड़ रुपए में उसका सौदा कर दिया. यही नहीं, जमीन पर प्लॉटिंग करके लोगों को बेच भी  दिया गया था. हालांकि फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद जमीन का सौदा रद्द हो गया है, जिससे लोग सड़क पर आ गए हैं. 

मंदिर से सटे एक हेक्टेयर खेत की जमीन की हेराफेरी कर मन्दिर पुजारी और उसके परिजनों ने करीब सात करोड़ रुपए बेच दिया. जमीन की प्लॉटिंग भी कर दी गई. हाथों-हाथ बिके जमीन में हुए फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ तो प्लॉट खऱीदने वालों के पांवों तल जमीन खिसक गई.

End of Naxalism: पूर्व डीजीपी का दावा, मार्च 2026 से पहले हो सकता है नक्सलवाद का सफाया

पुजारी के परिजन राजेन्द्र अध्वर्यु और परिजन हैं आरोपी

रिपोर्ट के मुताबिक पुजारी द्वारा मंदिर की जमीन अपने नाम रजिस्टर करवाकर बेचने की शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने जांच-पड़ताल में मामला सही पाया गया. कलेक्टर ने पुजारी और उसके परिजन राजेन्द्र अध्वर्यु पिता पीताम्बर अध्वर्यु ,रविन्द्र अध्वर्यु ,पिता पीताम्बर अध्वर्यु और राजा राम रॉय, अंशुल जैन के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

मंदिर के पुजारी के फर्जीवाड़े के खिलाफ स्वदेश रावत ने उठाई आवाज

हबेली के पास स्थित सैकड़ों साल पुराने मन्दिर से सटे एक हेक्टेयर खेती की जमीन का रखरखाव पुजारी द्वारा की जाती थी, लेकिन मंदिर के पुजारी वृंन्दावन, परमेश्वर और हरीबल्लभ ने पहले जमीन अपने नाम करवा ली. फिर साल 2015 में जमीन उसके दो पुत्रों राजेन्द्र अध्वर्यु और रविन्द्र अध्वर्यु  के नाम ट्रांसफर हो गई, जिसे उन्होंने 7 करोड़ 50 लाख रुपए में बेच दी.

Advertisement

एक्सप्रेस-वे पर महिला से कार में रंगरेलियां करते पकड़े गए नेताजी, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया सब कुछ

मंदिर की एक हेक्टेयर जमीन के साथ हुई करोड़ों के फर्जीवाड़े का खुलासा करने वाले स्वदेश रावत ने पहले कलेक्टर से इसकी शिकायत की थी, फिर हाई कोर्ट में याचिका दायर की. कोर्ट के निर्देश पर फर्जीवाड़े का खुलासा होते ही कलेक्टर ने जमीन की रजिस्ट्री रद्द करवा दी. 

Scam Busted: वेयर हाउस में चल रहा था बड़ा गोरखधंधा, एमएसपी पर खरीदे गेहूं में 75% मिट्टी, सिर्फ 25 % निकला अनाज

राजेंद्र अध्वर्यु और रविन्द्र अध्वर्यु के खिलाफ शिकायत

जिला कलेक्टर ने मंदिर की जमीन गलत तरीके से अपने नाम करवाने और फिर उसे करोड़ों रुपए में बेचने को दोषी राजेंद्र अध्वर्यु और रविन्द्र अध्वर्यु के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए. 

Advertisement

प्लॉट काटकर 16 लोगों को बेच दी गई थी मंदिर की करोड़ों की जमीन

जिला प्रशासन ने मंगल भवन के पास बेशकीमती जमीन को अपने कब्जे में लेकर बोर्ड लगा दिया गया है. इस जमीन पर कोलनाइजर ने 16 लोगों को प्लाट काटकर करोड़ों में बेच दी थी. कलेक्टर के इस निर्देश पर जिले में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि प्लाट खरीदने वालों की हालत खराब है. प्लाट खरीदने वाले खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-Kisan Shivraj Singh Chouhan: कृषक बने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ट्रैक्टर चलाकर जोती जमीन, वायरल हो रहा वीडियो