मछली के लिए खूनी संघर्ष! दोनों गुटों में लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से मारपीट; 12 गंभीर घायल

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के सिजौरा गांव में तालाब में मछली निकालने को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस विवाद में लाठी-डंडों और कुल्हाड़ियों से हुई मारपीट में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. पुलिस ने दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Tikamgarh Fish Fight: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में मछली के शिकार को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. तालाब में मछली निकालने के मुद्दे पर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई. इस दौरान दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों और कुल्हाड़ियों से मारपीट की. इस झगड़े में करीब 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मछली शिकार को लेकर शुरू हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक, यह घटना टीकमगढ़ जिले के खरगापुर थाना क्षेत्र के सिजौरा गांव की है. दरअसल, दोपहर में गांव के तालाब में मछली निकालने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को जाल डालने से रोक, तो विवाद और बढ़ गया. देखते ही देखते दोनों ओर से लोग इकट्ठा हो गए और बात हाथापाई शुरू हुई. 

लाठी, डंडे और कुल्हाड़ियों से हमला

कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया. कुछ ही मिनटों में पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया. इस झगड़े में दोनों तरफ से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया और पुलिस को सूचना दी.  

घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल टीकमगढ़ ले जाया गया. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. इस मामले में  एसडीओपी राहुल कतरे खुद जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की.  

Advertisement

दोनों पक्ष परिवार के ही है

पुलिस ने बताया कि झगड़ा परिवार के दो गुटों के बीच हुआ. घायल जानकी रैकवार ने बताया कि दूसरा पक्ष तालाब में जाल डालकर मछली निकाल रहा था. जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो उन्होंने हमला कर दिया. यह झगड़ा पूरी तरह परिजनों के बीच आपसी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर हंगामा! कंधे पर अनाज की बोरी लेकर पहुंचे जीतू पटवारी,  बोले- ये सरकार हत्यारी है

Advertisement

पुलिस ने दोनों पक्षों के लिए बयान 

खरगापुर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. वहीं, गांव में तनाव का माहौल देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो.

ये भी पढ़ें- BJP Second List: मैथिली ठाकुर को इस सीट से मिला टिकट, भाजपा की दूसरी लिस्ट में आया नाम

Advertisement