कलेक्टर-SP के खिलाफ सड़क पर उतर गए BJP के नेता, सद्बुद्धि देने किया सुंदरकांड पाठ, जानें पूरा मामला 

MP News: टीकमगढ़ में बीजेपी के कार्य़कर्ता कलेक्टर और एसपी के खिलाफ उतर गए हैं. तखा बस्ती का मुख्य मार्ग बंद करने से वे नाराज हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला आखिर क्या है? 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ शहर में बीजेपी के नेता ही कलेक्टर और एसपी के खिलाफ उतर गए. उन्हें सद्बुद्धि देने के लिए सुंदरकांड का पाठ कराना शुरू कर दिया. आरोप है कि कलेक्टर के आदेश के बाद ग्राम पंचायत तखा बस्ती में मुख्य मार्ग बंद कर दिया गया है. जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी 

बताया जा रहा है कि वर्तमान कलेक्टर विवेक श्रोती द्वारा न्यायालयीन आदेश के आधार पर इस मार्ग को बंद करने का निर्णय लिया गया, जिसके बाद देहात पुलिस ने सड़क पर गड्ढे खोदकर रास्ता आवागमन के लिए पूरी तरह रोक दिया.सड़क बंद होने से करीब 200 ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि उनका शहर से संपर्क लगभग टूट गया है और आवागमन के साधन भी बाधित हो गए हैं.

BJP कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध 

मार्ग बंद किए जाने के विरोध में BJP कार्यकर्ता और स्थानीय नेता सड़कों पर उतर आए और उन्होंने कलेक्टर व एसपी के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए प्रदर्शन किया.BJP नेता अभय प्रताप सिंह यादव ने कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये अधिकारी AC में बैठे होते हैं तो इन्हें जनता की समस्या का अंदाजा नहीं होता है,  जबकि जनता ही इनके वेतन का प्रबंध करती है. जनता के नौकर बनकर भी ये गरीबों के साथ अत्याचार कर रहे हैं. हम इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे. ऐसे अधिकारी सरकार को बदनाम करने में लगे हैं.

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक सड़क को दोबारा नहीं खोला जाता, वे बस्ती में आकर प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करेंगे,आज भी ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर–एसपी की "सद्बुद्धि" के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया.

Advertisement

पहले मिली थी अनुमति

तखा बस्ती के निवासियों ने बताया कि पूर्व कलेक्टर ने इस मार्ग को खुलवाने के लिए पुलिस विभाग से सहमति दिलाई थी, जिसके बाद यह रास्ता फिर चालू किया गया था.ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस विभाग ने मार्ग खोलने की अनुमति पहले ही दे दी थी. कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस रास्ते पर अवैध कॉलोनी निर्माण किया जा रहा है और भविष्य में इसे कॉलोनी का मुख्य मार्ग बनाने की कोशिश की जा रही है. इसी कारण सुरक्षा और वैधानिक कारणों से मार्ग को बंद किया गया है. इस मामले में कलेक्टर व एसपी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें सब्जी, आटा और कंडे लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे चैनपुरा के ग्रामीण, इस बात को लेकर थे खफा, जानिए फिर क्या हुआ?

Advertisement