Video Viral: टीकमगढ़ में रणक्षेत्र बना कृषि कॉलेज, छात्रों के दो गुटों में हाइवे किनारे जमकर चले लात-घूंसे

Tikamgarh Student Clash: टीकमगढ़ कृषि महाविद्यालय के छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. टीकमगढ़-ललितपुर हाईवे पर हुए इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पूरी खबर पढ़ें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Tikamgarh Agriculture College: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. यह मारपीट इतनी हिंसक थी कि छात्रों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे और डंडों से हमला कर दिया. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पूरा मामला टीकमगढ़-ललितपुर हाईवे पर स्थित शासकीय कृषि महाविद्यालय का है. इस घटना ने कॉलेज प्रशासन और पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.

टीकमगढ़ कृषि कॉलेज के छात्रों में जमकर मारपीट, स्टॉफ के आते ही भागे, वीडियो हुआ वायरल#ViralVideo | #Tikamgarh | #MadhyaPradesh pic.twitter.com/YKNbaZvKzD

— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) December 24, 2025

हाईवे पर हुआ जमकर हंगामा

जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत कॉलेज परिसर के भीतर किसी पुरानी बात को लेकर हुई थी, जो देखते ही देखते कॉलेज के गेट के बाहर तक पहुंच गई. टीकमगढ़-ललितपुर हाईवे पर करीब तीन दर्जन छात्र आपस में भिड़ गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, छात्रों के बीच करीब आधे घंटे तक सड़क पर हंगामा चलता रहा. इस दौरान वहां से गुजरने वाले राहगीर भी सहम गए. छात्रों में पुलिस या कानून का तनिक भी डर दिखाई नहीं दिया और वे सरेआम एक-दूसरे की पिटाई करते रहे.

बाहरी छात्रों और छात्राओं में दहशत का माहौल

टीकमगढ़ का यह कृषि महाविद्यालय प्रदेश के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में से एक है, जहां मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों से छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. आज हुई इस हिंसक झड़प के बाद हॉस्टल और बाहर से आकर रहने वाले छात्र-छात्राओं में दहशत का माहौल है. छात्राओं का कहना है कि अगर कॉलेज गेट के सामने इस तरह की अराजकता होगी, तो वे खुद को सुरक्षित कैसे महसूस करेंगे. मारपीट में लाठी-डंडों का भी इस्तेमाल किया गया, जिससे कुछ छात्रों को चोटें आने की भी खबर है.

Advertisement

कॉलेज प्रबंधन के पहुंचते ही भागे छात्र

हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. बताया जा रहा है कि जैसे ही कॉलेज प्रबंधन और स्टाफ को इस हंगामे की भनक लगी और वे मौके पर पहुंचे. जिसके बाद मारपीट कर रहे छात्र वहां से भाग निकले. कॉलेज प्रशासन अब वायरल वीडियो के आधार पर छात्रों की पहचान करने की कोशिश कर रहा है ताकि उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सके.

विवाद के कारणों की पड़ताल

सूत्रों की मानें तो छात्रों के बीच यह विवाद वर्चस्व की लड़ाई या किसी व्यक्तिगत रंजिश के कारण हुआ है. अक्सर कॉलेजों में सीनियर और जूनियर या अलग-अलग गुटों के बीच छोटे-छोटे मुद्दों पर तनाव की स्थिति बन जाती है, जो इस तरह के बड़े झगड़े का रूप ले लेती है. फिलहाल पुलिस इस मामले में स्वतः संज्ञान लेने की तैयारी में है ताकि भविष्य में हाईवे पर इस तरह की गुंडागर्दी को रोका जा सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Robbers Caught: एक कॉल से बिगड़ा लुटेरे का फुलप्रफ प्लान, सरहद पार से दबोच लाई पुलिस, लोकेशन पर ऐसे पहुंची?