बालाघाट में बाघ का आतंक ! घर में घुसकर गाय को बनाया निवाला, देखते रहे लोग

Tiger Attack in MP : वन विभाग ने बताया है कि बाघ की हरकतों पर नजर रखने के लिए टीम तैनात है. जल्द ही बाघ को जंगल की तरफ खदेड़ने की योजना बनाई जा रही है. फिलहाल, गांव के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालघाट (Balaghat) जिले में बाघ ने आतंक मचा दिया है. जिले के वारासिवनी के दीनी गांव में घटना के बाद से  लोग  डरे हुए हैं. जहां बाघ ने 2 मवेशी जानवरों को अपना निवाला बना लिया. दरअसल, पिछले चार दिनों में बाघ ने गांव में दो मवेशियों का शिकार किया है. इससे गांव के लोगों में डर का माहौल कायम हो गया है. आलम ऐसा है कि वे खेतों में जाने से भी कतरा रहे हैं. पहली घटना दीनी की अमृत गौशाला में हुई. यहां बाघ ने एक बछिया पर हमला किया जिसकी हालत अब भी नाजुक है. दूसरी घटना अगले दिन हुई... जब बाघ ने गांव के ही राजेंद्र पंचेश्वर के घर में घुसकर उनकी गाय को मार डाला और जंगल की तरफ खींचकर ले गया. मामला सामने आने के बाद गांव के लोगों ने इसकी इत्तिला वन-विभाग को दी. खबर मिलने के बाद वन विभाग तुरंत सक्रिय हुआ. जिसके बाद इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है. बाघ को ट्रेस करने के लिए कैमरे लगाए गए हैं. इलाके में बाघ के पंजों के निशान भी मिले हैं. वन विभाग की टीम ग्रामीणों को सतर्क कर रही है.

घटन के बाद वन विभाग अलर्ट

गांव के लोग बाघ के डर से खेतों और जंगल की तरफ जाने से बच रहे हैं. मवेशियों की सुरक्षा को लेकर भी वे चिंतित हैं. चरवाहे और किसान अपनी जान और संपत्ति को बचाने के लिए परेशान हैं. इधर, वन विभाग गांव में मुनादी करवा रही है. गांव के लोगों से कहा गया है कि वे बाघ वाले इलाके में अकेले न जाएं. अगर जाना जरूरी हो.... तो समूह में जाएं. साथ ही मवेशियों को सुरक्षित जगह पर रखें. बाघ के इलाके में सावधानी बरतें और किसी भी अप्रिय घटना की तुरंत सूचना वन विभाग को दें.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

** छत्तीसगढ़ में तेंदुए का आतंक ! एक ही दिन में 2 को बनाया निवाला, गांव में दहशत

दहशत के साए में गांव के लोग

वन विभाग ने बताया है कि बाघ की हरकतों पर नजर रखने के लिए टीम तैनात है. जल्द ही बाघ को जंगल की तरफ खदेड़ने की योजना बनाई जा रही है. फिलहाल, गांव के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. दोनों घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. गांव के भोले-भाले लोग घरों में कैद होने और दहशत के साए में जी रहे हैं. साथ ही गांव के कई लोग रतजगा करने को भी मजबूर है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

** Barwani : देर रात आए तेंदुए ने पाड़े को बनाया शिकार, दहशत से कांप उठे लोग

Topics mentioned in this article