Tiger in Village Video Viral: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के बरघाट क्षेत्र में लोगों के लिए किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं था. ग्राम गौड़ेगांव के पास खेतों में अचानक एक विशाल बाघ दिखाई दिया. बाघ की ‘कैटवॉक' ने किसानों और ग्रामीणों में दहशत फैला दी. खेतों में काम कर रहे लोग अपने औजार छोड़कर भाग खड़े हुए और देखते ही देखते पूरा गांव दहाड़ों से गूंज उठा.
दरअसल, बरघाट तहसील के गौड़ेगांव गांव में धान की कटाई चल रही है. दोपहर के समय किसानों ने अचानक एक बाघ को खेतों के बीच घूमते देखा. बाघ को देखते ही लोगों में भगदड़ मच गई. कुछ ही मिनटों में खबर पूरे गांव में फैल गई और हजारों लोग बाघ को देखने के लिए खेतों की ओर दौड़ पड़े. कई ग्रामीण मोबाइल से वीडियो बनाने लगे, जबकि कुछ डर के मारे घरों में छिप गए.
नर्सरी में जा छिपा बाघ, गूंजती रहीं दहाड़ें
ग्रामीणों के शोर और हलचल से परेशान होकर बाघ पास की नर्सरी की ओर भाग गया. वहां उसने झाड़ियों में शरण ली और देर शाम तक वहीं दहाड़ता रहा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाघ कई बार बाहर आने की कोशिश करता, लेकिन भीड़ और शोर से डरकर वापस अंदर चला जाता. उसकी दहाड़ों की आवाज गांव तक सुनाई दे रही थी.
आसपास के गांवों में भी फैली दहशत
गौड़ेगांव के अलावा शैला, मोहगांव और घुरवाड़ा जैसे आसपास के गांवों में भी डर का माहौल बन गया. खेतों में तुअर और ऊंची फसलों के बीच बाघ आसानी से छिप सकता है, जिससे किसान खेतों में जाने से हिचकने लगे. एक किसान ने बताया कि धान कटाई का समय है, लेकिन अब लोग खेतों में जाने से डर रहे हैं. बाघ की दहाड़ सुनते ही सब भाग खड़े होते हैं.
ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार कार का कहर! स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को ठोका, तीन घायल; बुजुर्ग को टक्कर मारकर फरार
डंडे लेकर पहुंचे ग्रामीण, बढ़ा खतरा
कई ग्रामीण बाघ को भगाने के लिए डंडे और ड्रम लेकर खेतों की ओर पहुंच गए. विशेषज्ञों ने बताया कि इस तरह की भीड़भाड़ और शोर से बाघ भड़क सकता है, जिससे खतरा और बढ़ जाता है. वन विभाग की टीम ने लोगों से अपील की कि वे बाघ के पास न जाएं और दूर से ही सुरक्षा बनाए रखें.
वन विभाग ने की शांति बनाए रखने की अपील
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया. अफसरों ने लोगों से शांत रहने और बाघ को परेशान न करने की अपील की. विभाग ने बताया कि टीम बाघ की मूवमेंट पर लगातार नजर रखे हुए है और उसे सुरक्षित स्थान पर भेजने की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- सावधान! पुलिस बनकर घूम रहे बदमाश; व्यापारी से की दिनदहाड़े लूट, सोने की चेन और पैसे लेकर फरार
गांव में डर और रोमांच का माहौल
पूरा दिन गांव में भय और उत्सुकता दोनों का माहौल रहा. कुछ लोगों ने बाघ को करीब से देखा तो कुछ ने उसकी दहाड़ सुनकर रास्ता बदल लिया. बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी डरे हुए थे. हर कोई इस घटना की चर्चा कर रहा था.
सावधानी ही सुरक्षा
वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है...
- खेतों में अकेले न जाएं
- झाड़ियों और ऊंची फसलों से दूरी बनाकर रखें
- वीडियो या फोटो लेने की कोशिश न करें
- विभाग के निर्देशों का पालन करें