MP News In Hindi : श्री अन्न कोदो को सरकार जहां एक ओर बढ़ावा दे रही है. वहीं, मध्य प्रदेश के सतना से मंगलवार को कोदो को लेकर थोड़ा परेशान करने वाली खबर आई है. बात दें, जिले के डिलौरी गांव में श्री अन्न की वजह से एक परिवार के तीन सदस्यों की जान जोखिम में पड़ गई. कोदो की रोटियां खाने के बाद एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रुप से बीमार पड़ गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीमारी की हालत में पहुंचे पति-पत्नी और बेटी को काफी उल्टियां हो रही हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है.
सतना जिला अस्पताल में इलाज जारी
बताया जाता है कि रैगांव चौकी क्षेत्र के डिलौरी गांव में रहने वाले दयाराम कुशवाहा,उनकी पत्नी शंखी कुशवाहा और 18 वर्षीय लड़की सरोज कुशवाहा ने कोदो की रोटियां खाई थी. रोटी खाने के बाद अचानक उनको उल्टियां होने लगी. बीमारी की हालत में सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दयाराम के भतीजे ने बताया कि आज तीनों ने घर में कोदो की रोटी खाई है. तबसे इन्हें उल्टियां हो रही है और अब बेहोशी की हालत में सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
स्ट्रेचर तक नसीब नहीं हुआ
बताया जाता है कि एक ही परिवार के तीन लोगों के बीमार पड़ने के बाद ग्रामीण किसी प्रकार से उन्हें ऑटो लेकर सतना पहुंचे. गंभीर बीमार मरीज जैसे तैसे जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्हें स्ट्रेचर तक नसीब नहीं हुआ और न ही बेड मिल पाया. अस्पताल में दयाराम को बिस्तर तक नसीब हुआ है.
ये भी पढ़ें- जब असली पुलिस के सामने डंटकर खड़ी हुई नकली पुलिस, जशपुर में ये कौन हैं ये खाकी वाले?
हाथियों की मौत के पीछे कोदो बताई गई थी वजह
गौरतलब है कि हाल ही में बांधवगढ़ में दस से अधिक हाथियों की मौत के पीछे हाथियों द्वारा कोदो की फसल खाने की बात सामने आई थी. वहीं, एक ही परिवार के तीन लोगों के बीमार पड़ने की खबर सामने आने के बाद कोदो अनाज को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. अब यह मामला जांच का विषय बन गया है कि इनकी बीमारी के पीछे की मुख्य वजह क्या है?
ये भी पढ़ें- MP के CM ने बेरोजगारों को दी बड़ी खुशखबरी, इन विभागों में होगी 2.5 लाख युवाओं की भर्ती