Illegal Mining :  गड्ढे में डूबने से तीन नाबालिग बहनों की दर्दनाक मौत, घर से आम तोड़ने गईं थी

Illegal Mining : तीन नाबालिग बहनों की दर्दनाक मौत के बाद पूरा गांव सहम उठा है. तीनों बहने घर से आम तोड़ने गईं थी. इस बीच एक बहन आम तोड़ने के दौरान अवैध खदान के गड्ढे में गिर गई. उसे बचाने गईं दो बहने भी गड्ढे में गिर गईं और तीनों वहीं, डूब गईं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP News In Hindi :  न जाने सतना जिले में संचालित अवैध खनन के कार्य अभी कितनी जिंदगियां लेंगे... शनिवार को दिल दहलाने वाली घटना घटी है जसो थाना क्षेत्र के रीछुल गांव में. दरअसल, दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया. यहां अवैध खदान के गड्ढे में डूबने से तीन सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रोहित यादव सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. तीनों बच्चियों का शव बरामद करने के बाद मर्ग कायम कर लिया गया. वहीं, लोगों की मांग है कि इस मामले में पंचायत और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए. 

गांव में हड़कंप मचा

जानकारी के अनुसार, रीछुल गांव निवासी राजकुमार चौरसिया की दो जुड़वां बेटियों सहित बड़ी बेटी आम तोड़ने के लिए तालाब की ओर गई थी. तालाब के पास ही अवैध खनन के कारण गड्ढा हो चुका है, जिसमें काफी जलभराव है. कहा जाता है कि आम तोड़ने के दौरान एक बच्ची गड्ढे में गिरी जिसे बचाने के लिए दो और बहने उसमें उतरीं, लेकिन तीनों डूब गईं और मृत्यु हो गई. मृतकों की पहचान गौरी, तान्या दोनों की उम्र पांच वर्ष है. वहीं, जाह्नवी की उम्र लगभग 8 साल है. घटना के बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisement

गांव में पसरा मातम

एक तरफ पूरे गांव में हुनमान प्रकटोत्सव  को लेकर लोगों में हर्ष का माहौल था. वहीं, दोपहर के समय यहां पर दर्दनाक हादसा हो गया. शाम करीब चार बजे बच्चियों के शव अवैध खदान से बाहर निकाले गए, जिससे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

Advertisement

अवैध रूप से खोदी गई मिट्टी

बताया जाता है कि रीछुल पंचायत की सरपंच संध्या राजेश उपाध्याय हैं. आरोप यह हैं कि इनके द्वारा मिली भगत कर जसो -सलेहा बाईपास के ठेकेदार मान सिंह के साथ मिल कर अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर विक्रय किया गया. इस पूरी घटना में मौके पर जानलेवा गड्ढ़े हो गए. गड्ढ़े कुछ इस प्रकार से हुए कि उसमें चढ़ने और उतरने का कोई रास्ता नहीं था. यदि कोई भी व्यक्ति इस गड्ढ़े में गिर जाए तो उससे बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Heart Attack : रात में IIT की तैयारी कर रहे छात्र को आया हार्ट अटैक! भाई के आंखों के सामने तोड़ा दम

जानें क्या बोले थाना प्रभारी

तीन बहनों की पानी में डूबने से मौत के मामले में जसो थाना प्रभारी रोहित यादव ने फोन पर हुई चर्चा में कहा कि इस मामले में मर्ग कायम किया गया. इसके बाद परिजनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सरपंच संध्या राजेश उपाध्याय ने कहा कि मैने खनन की कोई अनुमति नहीं दी. ठेकेदार ने प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर खनन किया था.

ये भी पढ़ें- 13 अप्रैल को सीएम मोहन के साथ भोजन करेंगे अमित शाह, ये है पूरा कार्यक्रम