पिता से लिए 40 रुपये, फिर आईसक्रीम खाने निकलीं 3 बहनें अचानक हुईं गायब, जानिए पूरा मामला

Sister Missing in Guna: गुना जिले में तीन नाबालिग बहने अचानक गायब हो गईं. वह घर से आईसक्रीम खाने के लिए पिता से पैसे लेकर निकली थीं. उसके बाद नहीं लौंटीं. हालांकि 41 घंटे बाद पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया था, जहां मंगलवार को घर से आईसक्रीम खाने निकलीं तीन नाबालिग बहने अचानक लापता हो गई थीं. इससे परिजन घबरा गए थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चियों को 41 घंटे में ढूंढ निकाल है. पुलिस ने बच्चियों को उनकी नानी के घर से सकुशल बरामद किया है.

मामला गुना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नजूल कॉलोनी का है. पुलिस के अनुसार, तीनों बहनें (17, 16 और 14 वर्ष) रविवार शाम अपने पिता से आइसक्रीम खाने के लिए 40 रुपये लेकर घर से निकली थीं. इसके बाद वे वापस नहीं लौटीं.

आसपास और रिश्तेदारों के यहां नहीं मिलीं

परिजनों ने उन्हें आसपास और रिश्तेदारों के यहां भी तलाशा, लेकिन कहीं नहीं मिलीं. जब कोई जानकारी नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई. कोतवाली थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

CCTV फुटेज खंगालना किया शुरू

पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दी. फुटेज खंगालने के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली. तीन बहनों एक फुटेज में नजर आई थीं, जो हनुमान टेकरी की थी. यहीं वह आखिरी बार दिखी थीं. उसके बाद पुलिस की टीम (20 पुलिसकर्मी) ने तलाश शुरू कर दी.

Advertisement

41 घंटे बाद नानी के घर मिलीं

बच्चियों की तलाश करते-करते पुलिस को 41 घंटे में सफलता मिल गई और उन्हें आरोन क्षेत्र स्थित नानी के गांव से बरामद कर लिया. पूछताछ में पता चला कि वो मां की डांट से नाराज होकर अपनी नानी के यहां चली गई थीं. उन्होंने नानी के घर पर घरवालों को उनके यहां होने का बताने से मना कर दिया था.

ये भी पढ़ें- ग्वालियर में होटल की लिफ्ट टूटकर धड़ाम से गिरी, 8 लोग घायल; चार के पैर टूटे