Indore News: पानी से भरे गड्ढे में डूबे तीन बच्चे, सगे-भाई बहन की मौत से ग्रामीणों में मातम

मध्य प्रदेश में बच्चों के डूबने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में इंदौर के खुड़ैल क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां पानी से भरे गड्ढे में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hidni News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के खुड़ैल क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पानी से भरे गड्ढे में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला. तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

गुरुवार दोपहर को यह हादसा उस समय हुआ जब कनाडिया के बढ़ियाकीमा गांव में तालाब में तीन बच्चे विपिन, प्रियांश और गुनगुन  गड्ढे में नहाने उतरे. गहराई अधिक होने के कारण वे बाहर नहीं निकल पाए और डूब गए। ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

मृतकों में सगे सगे-बहन भी

मृत बच्चों में से दो सगे भाई-बहन बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, राहुल नाम के एक व्यक्ति ने पानी के लिए गड्ढा खुदवाया था. बुधवार को हुई बारिश के बाद उसमें पानी भर गया था. बच्चे खेलते-खेलते वहीं नहाने उतर गए और हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है.

ये भी पढ़ें- एमपी में आदिवासी नाबालिग छात्राओं से दोस्ती, फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर करते रहे दुष्कर्म