BJP Meeting: बीजेपी की आज बैक टू बैक तीन बड़ी बैठकें, लोकसभा चुनाव में नेताओं की परफॉर्मेंस पर होगी चर्चा

MP News: मध्य प्रदेश में बीजेपी आज तीन बड़ी बैठकें करने जा रही है. जिनमें लोकसभा चुनाव में नेताओं की परफॉर्मेंस और कार्यप्रणाली पर चर्चा होगी.

Advertisement
Read Time: 3 mins

BJP Core Group Meeting in Bhopal: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आज तीन बड़ी बैठकें हैं. ये बैठकें बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय (BJP Headquarters) में होंगी, जहां मध्य प्रदेश बीजेपी के तमाम बड़े दिग्गज मौजूद रहेंगे. पहली बैठक सुबह 10 बजे बीजेपी मुख्यालय में होगी, जिसमें मध्य प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्ष (BJP District Presidents) शामिल होंगे. इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) और प्रदेश संगठन के नेता मौजूद रहेंगे. बैठक में सभी दिग्गज नेता और जिला अध्यक्ष लोकसभा चुनाव की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन करेंगे.

वहीं दूसरी बैठक दोपहर 12 बजे से होगी, जिसमें सभी बीजेपी क्लस्टर प्रभारी शामिल होंगे. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मध्य प्रदेश में 7 क्लस्टर प्रभारी नियुक्त किए थे, जिन्हें 29 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

ये हैं सात क्लस्टर प्रभारी

बीजेपी ने मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों को सात क्लस्टरों में बांटा था. भोपाल-नर्मदापुरम संभाग का क्लस्टर प्रभारी विश्वास सारंग को बनाया गया था. रीवा और शहडोल संभाग का क्लस्टर प्रभारी डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला को बनाया गया था, जबकि ग्वालियर-चंबल संभाग का क्लस्टर प्रभारी नरोत्तम मिश्रा को, बुंदेलखंड का भूपेंद्र सिंह को, मालवा-निमाड़ क्षेत्र का कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को, महाकौशल क्षेत्र का कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल को और उज्जैन संभाग का क्लस्टर प्रभारी डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को बनाया गया था.

शाम चार बजे कोर ग्रुप की बैठक

बीजेपी की तीसरी बैठक शाम चार बजे होगी. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Minister Shivraj Singh Chouhan), मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav), बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma), केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) समेत सभी केंद्रीय मंत्री और कोर ग्रुप के सदस्य मौजूद रहेंगे. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी की तीन बड़ी बैठकें हो रही है, जिनमें चुनाव में कार्य प्रणाली और नेताओं की परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें - Ujjain Airport: भारत सरकार ने दी उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी, सीएम यादव ने किया ऐलान

यह भी पढ़ें - Weather: भोपाल में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, इन जगहों पर लू के लिए येलो अलर्ट जारी

Advertisement
Topics mentioned in this article