Maihar News: मां शारदा देवी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

Maihar Maa Sharda Temple: पुलिस ने स्पष्ट किया कि मां शारदा धाम में ऐसी कोई घटना नहीं घटी है और मैहर पूरी तरह शांत एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में है. एसपी अग्रवाल ने कहा सोशल मीडिया पर फेमस होने की लालसा में इस तरह के झूठे और भ्रामक वीडियो न बनाएं और न ही साझा करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Maihar Maa Sharda Temple: माँ शारदा मंदिर मैहर धाम को बम से उड़ाने की धमकी

Maa Sharda Temple Maihar: सोशल मीडिया पर मैहर के विश्व प्रसिद्ध मां शारदा देवी मंदिर को बम से उड़ाने का एक फर्जी वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. यह वीडियो प्रथम दृष्टया एआई जनरेटेड प्रतीत हो रहा है. इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है. मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह भ्रामक और भड़काऊ वीडियो वायरल किया गया, जिससे आमजन में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई.

साइबर सेल पड़ताल में जुटा

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह वीडियो फर्जी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से तैयार किया गया लग रहा है. एसपी ने कहा कि आरोपी की तलाश जारी है और साइबर सेल की मदद से उसकी पहचान की जा रही है. लोगों से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो या संदेशों की सत्यता की पुष्टि किए बिना उन्हें शेयर न करें. उन्होंने स्पष्ट किया कि मां शारदा धाम में ऐसी कोई घटना नहीं घटी है और मैहर पूरी तरह शांत एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में है. एसपी अग्रवाल ने कहा सोशल मीडिया पर फेमस होने की लालसा में इस तरह के झूठे और भ्रामक वीडियो न बनाएं और न ही साझा करें. इस तरह की हरकतें कानूनन दंडनीय हैं और प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई करेगा.

Advertisement

क्यों खास है ये मंदिर?

यह माँ शारदा का भव्य मंदिर है और पूरे भारत से श्रद्धालु यहाँ दर्शन के लिए आते हैं. यहाँ अल्हा-उदल की कथा जुड़ी हुई है — कहा जाता है कि वीर योद्धा अल्हा आज भी माँ शारदा के पहले दर्शन करते हैं. यह त्रिकूट पर्वत की चोटी पर, समुद्र तल से लगभग 600 फीट ऊँचाई पर स्थित है. विंध्याचल पर्वतमाला पर स्थित एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है. नवरात्रि में यहां विशाल मेला लगता है और लाखों श्रद्धालु आते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Maihar News: कचरा प्लांट की जगह बनेगा नया हॉस्पिटल, मैहर में डिप्टी सीएम ने देखी प्रोजेक्ट साइट

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP-MLA Court: विधायक जी ने सभा में कहा था 'चोर पाठक'! मानहानि का मामला दर्ज, अब इस दिन होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें : Karni Sena Protest: खंडवा में करणी सेना का विरोध प्रदर्शन; कलेक्टर-SP पर उठे सवाल, हरदा कांड पर एक्शन कब?

यह भी पढ़ें : e-Attendance System: शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी, ई-अटेंडेंस सिस्टम को लेकर ये हैं मांगे