अदाणी फाउंडेशन की यूनिट का केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया शिलान्यास, 1500 महिलाओं को मिलेगा रोजगार

Shivpuri News : शिवपुरी के ग्राम बूढ़ाडोंगर में अदाणी फाउंडेशन परिधान प्रशिक्षण और उत्पादन केंद्र शुरू करने जा रहा है, जिसका भूमिपूजन और शिलान्यास केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया. यूनिट के शुरू होने से 1500 महिलाओं को रोजगार मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बूढ़ाडोंगर में अदाणी फाउंडेशन परिधान प्रशिक्षण और उत्पादन केंद्र के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठे हुए सभी अतिथि.

MP News in Hindi : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले को गुरुवार को एक बड़ी सौगात मिली. जिला प्रशासन के सहयोग से शिवपुरी के ग्राम बूढ़ा डोंगर में अदाणी फाउंडेशन 'परिधान प्रशिक्षण और उत्पादन केंद्र' शुरू करने जा रहा है. इसके माध्यम से 1500 महिलाओं को न सिर्फ रोजगार मिलेगा, बल्कि उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इस यूनिट में 600 अत्याधुनिक मशीनें होंगी. दो हेक्टेयर में बन रहे परिधान प्रशिक्षण और उत्पादन केंद्र में अगले 3 से 4 महीने में काम भी शुरू हो जाएगा. दरअसल, जिला प्रशासन और अदाणी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में शिवपुरी जिले की स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सक्षम बनाने के उद्देश्य से "परिधान प्रशिक्षण और उत्पादन केंद्र स्थापित किया जा रहा है.

बता दें, अदाणी फाउंडेशन ने महिलाओं को ग्रामीण आजीविका केंद्र के माध्यम से शर्ट, टी शर्ट, स्लीवलेस जैकेट, कुर्ती ,टॉप ,स्कर्ट और स्कूल यूनिफॉर्म बनाने की ट्रेनिंग दी है. अभी तक 250 महिलाओं को ट्रेनिंग दी जा चुकी है.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने परिधान प्रशिक्षण और उत्पादन केंद्र का भूमिपूजन और शिलान्यास किया. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अदाणी फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए कहा आने वाले दिनों में मेरी बहनों के हाथों से बनी जैकेट अंतरराष्ट्रीय स्तर तक इस फैक्ट्री के माध्यम से जाएगी.

Advertisement

' करोड़ों का निवेश अडाणी फाउंडेशन कर रहा' 

सिंधिया ने कहा, "दिल्ली, मुंबई में जैसी फैक्ट्री नहीं बनती उससे बेहतर फैक्ट्री बूढ़ा डोंगरगांव में अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से बनेगी. लंदन और जर्मनी जैसी अत्याधुनिक मशीने भी यहां मिलेंगी.1500 दीदियों को रोजगार मिलेगा.आधुनिक युग, आधुनिक भारत बूढ़ाडोंगर में आ रहा है.  करोड़ों का निवेश अडाणी फाउंडेशन कर रहा है. आपका प्रोडक्ट टेम्पो, रिक्शा में नहीं बड़े-बड़े ट्रकों से बड़े-बड़े शहरों में जाएगा".

Advertisement

'250 महिलाएं प्रशिक्षित हो चुकी हैं'

अदाणी फाउंडेशन के CEO डॉ.अभिषेक लखटकिया ने बताया कि "अगले 3 से 4 महीने यहां प्रशिक्षण और उत्पादन केंद्र बनकर तैयार हो जायेगा और काम भी शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि यह गारमेंट्स यूनियन बहुत इंपॉर्टेंट है, हम महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं, लेकिन उन्हें जब मौका मिलेगा तब वह सशक्त होंगी. इस यूनिट से 1500 महिलाओं को रोजगार मिलेगा. यहां की महिलाएं अब जैकेट के साथ शर्ट पैंट और बहुत सारी चीजें बनाएंगी. उन्हें मार्केट भी प्रोवाइड किया जाएगा. हम महिलाओं को आधुनिक ट्रेनिंग दे रहे हैं. अत्याधुनिक मशीन लगाई जा रही हैं.  250 महिलाएं प्रशिक्षित हो चुकी हैं. यहां पर ट्रेनिंग के साथ प्रोडक्शन भी होगा.आज भूमिपूजन हो गया है 3 से 4 महीने काम शुरू हो जाएगा".

Advertisement

ये भी पढ़ें- एक्शन मोड में बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह, दो टीआई समेत 26 पुलिसकर्मियों का तबादला

खुशी से खिले चेहरे

अदाणी फाउंडेशन ने जिन महिलाओं को ट्रेनिंग दी अब उनके चेहरे पर खुशी है, ट्रेनिंग ले चुकी लाभार्थी शिक्षा यादव ने बताया कि उन्हें 45 दिन की ट्रेनिंग मिली है और हर गारमेंट बनाने का प्रशिक्षण उन्हें मिला है, शिक्षा ने कहा कि
हम तो बहुत खुश हैं. हमें रोजगार मिलेगा. इतनी बड़ी कंपनी बन रही है सारी महिलाएं खुश हैं. वहीं, ट्रेनिंग ले चुकी लाभार्थी सीमा ने कहा, "पहले हम छोटी मशीनों पर काम करते थे, अब हम बहुत अच्छे से मशीन चलाना सीख गए हैं. बहुत सारी दीदियों को काम मिलेगा.".

ये भी पढ़ें- CG Top 10 News: साय सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार टला, कुसुम स्टील प्लांट का साइलो गिरने से 4 मजदूरों की मौत